सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके नेता किम जोंग-उन की असैन्यकृत क्षेत्र में हुई बैठक को सोमवार को ''ऐतिहासिक'' और ''अद्भुत'' बताया है. उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' ने बताया कि दोनों नेता ''कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मामले पर नई सिरे से सकारात्मक बातचीत करने को राजी हो गए.''


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रम्प के शनिवार को ट्विटर पर अचानक किम को आमंत्रित करने के एक दिन बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई थी. इस ऐतिहासिक क्षण के दौरान ट्रंप दक्षिण और उत्तर कोरिया को बांटने वाली कंक्रीट की सीमा पर पहुंचे, जहां किम उनका स्वागत करने आए और दोनों ने हाथ मिलाया था. फिर दोनों ने साथ में उत्तर कोरियाई क्षेत्र की ओर रुख किया. ट्रम्प के उत्तर कोरियाई जमीन पर कदम रखते ही किम ने तालियां बजाई और फिर एक बार दोनों ने हाथ मिलाया और तस्वीरें खींचवाई.


उत्तर कोरिया की धरती पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप


इसके बाद दोनों फिर दक्षिण कोरिया की ओर बढ़े जहां 'फ्रीडम हाउस' में दोनों ने बैठक की थी. केसीएनए ने कहा, ''डीपीआरके और अमेरिका के शीर्ष नेताओं की पनमुनजोम में ऐतिहासिक मुलाकात अद्भुत क्षण था.'' उसने कहा कि ट्रम्प के सुझाव पर बैठक हुई. बैठक के बाद ट्रम्प ने किम से कहा था ''मैं सरहद के पार (उत्तर कोरिया में) कदम रख कर सम्मानित हूं. विश्व के लिए यह एक महान क्षण है और यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है.'' केसीएनए ने अमेरिकी राष्ट्रपति के उत्तर कोरिया में कदम रखने को ''ऐतिहासिक क्षण'' बताया जो ''इतिहास में पहली बार हुआ.''


(इनपुटः भाषा)