सियोल : सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से उत्तर कोरिया की लंबी दूरी के रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर किसी प्रकार की गतिविधि का पता चला है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हनोई में दूसरी शिखर वार्ता के अचानक और बिना किसी नतीजे के समाप्त हो जाने के पश्चात प्योंगयांग प्रक्षेपण स्थल का तेजी से पुनर्निर्माण कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएसआईएस से की बातचीत
अमेरिका के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) ने कहा कि यह गतिविधियां ‘सोहाई सैटेलाइट लांचिंग स्टेशन’ के वर्टिकल इंजन टेस्ट स्टैंड और लॉंच पैड में देखी गईं. प्योंगयांग ने इसी प्रक्षेपण स्थल से 2012 और 2016 में उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था. 


हनोई शिखर वार्ता का भी हुआ जिक्र
सीएसआईएस के शोधकर्ताओं ने बताया कि हनोई शिखर वार्ता के दो दिन बाद यह गतिविधि देखी गई है.


(इनपुटःभाषा)