Nostradamus Prediction for World War: हमास के खिलाफ 6 महीने से जंग लड़ रहे इजरायल ने अब ईरान के खिलाफ भी मोर्चा खोलने का दावा किया है. ईरान के हमले के बाद से ही इजरायल बदले की आग में झुलस रहा है और जल्द ही जवाबी कार्रवाई की धमकी भी दे रहा है. शनिवार आधी रात को इजरायल पर ईरान के हमले ने जंग जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. दुनिया को डर है कि पहले से ही युद्ध झेल रहे मध्य-पूर्व में जंग का एक नया मोर्चा न खुल जाए. तनाव के बीच दुनिया के सबसे महान भविष्यवक्ता कहे जाने वाले नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां चर्चा में हैं और लोगों को इस बात का डर सताने लगा है कि भविष्यवाणियां सच हुई तो दुनियाभर के कई देश खत्म होने के कगार पर पहुंच जाएंगे. नास्त्रेदमस की हिटलर के जर्मनी पर शासन और 9/11 जैसे आतंकी हमलों की भविष्यवाणी सच साबित हो चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नास्त्रेदमस ने 500 साल पहले की थी भविष्यवाणी


16वीं सदी के प्रसिद्ध फ्रांसीसी ज्योतिष नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने अपनी किताब में 500 साल पहले कई भविष्यवाणियां की थी, जिनमें से कई सच साबित हो चुकी हैं. उन्होंने साल 2024 को लेकर भी कई भविष्यवाणी की है, जिनमें से एक समुद्र युद्ध की भविष्यवाणी है. किताब में नास्त्रेदमस ने लिखा है, 'शत्रु भय से पीला पड़ जाएगा और विशाल महासागर को खतरे में डाल देगा.' लोग इसे लाल सागर में जहाजों पर हूती विद्रोहियों के हमलों से जोड़कर देख रहे हैं, जो सच साबित हुई है.


क्या इस साल होगा तीसरा विश्वयुद्ध?


नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने अपनी किताब में एक बड़े युद्ध की भविष्यवाणी की थी. लोगों का मानना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इसके बाद ईरान के इजरायल पर हमला आने वाले समय में विश्वयुद्ध का रूप ले सकता है. इसको लेकर नास्त्रेदमस ने कहा था, 'सात महीने तक महान युद्ध, बुरे कामों से मरे लोग.' इस भविष्यवाणी को लोग तीसरे विश्वयुद्ध से जोड़कर देख रहे हैं.


भारत को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी


नास्त्रेदमस (Nostradamus) ने भारत को लेकर भी अपनी किताब में भविष्यवाणी की है. इसके अनुसार, भारत एक ऐसी खोज कर सकता है, जिससे इंसानों को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले से पता चल जाएगा. इसके साथ ही भारत में रहस्यमयी लोगों के आगमन को लेकर भी नास्त्रेदमस ने एक भविष्यवाणी की है. दावा किया जा रहा है कि हिमालय में तपस्या करने वाले संतों का आगमन होगा जो चमत्कारी और रहस्यमय होंगे. इसके अलावा भारत इस साल अंतरिक्ष में भी अपनी खास ताकत स्थापित करेगा.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां नास्त्रेदमस (Nostradamus) की किताब में की गई भविष्यवाणियों पर आधारित हैं. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)