वेलिंगटन: न्यूजीलैंड में सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी के नियम के साथ रेस्टोरेंट और कैफे को खोलने की अनुमति दी गई है. इन नियमों के कारण प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न को भी एक कैफे में कोई विशेष छूट नहीं मिली और उन्हें वापस लौटना पड़ा. वह अपने मंगेतर के साथ गई थीं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकडाउन में छूट के दो दिन बाद कुछ पल बिताने के लिए जैसिंडा अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ शनिवार शाम को राजधानी वेलिंगटन स्थित ऑलिव रेस्तरां में गई थीं लेकिन नियमों के तहत कैफे में एक मीटर की दूरी बनाना जरूरी है, इसके मद्देनजर कई रेस्तरां ने मेहमानों की क्षमता को कम कर दिया है. 


इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी रेस्तरां में मौजूद एक व्यक्ति ने ट्विटर पर दी. जोय नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "हे भगवान जैंसिडा अर्डर्न ने ऑलिव में प्रवेश करने की कोशिश की लेकिन जगह नहीं होने की वजह से उन्हें मना कर दिया गया."


गेफोर्ड ने बाद में जवाब दिया, "मुझे इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, मैं अन्य स्थान पर बुकिंग की व्यवस्था नहीं कर सका. जब कोई जगह खाली होती उसको पाने की कोशिश करना बहुत अच्छा लगता है."


 



 


जब इस घटना पर अर्डर्न की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उनके कार्यालय ने ई-मेल में बताया कि वायरस की वजह से न्यूजीलैंड में लगी पाबंदियों के कारण कैफे के बाहर इंतजार करना कुछ ऐसा है जिसका सभी को अनुभव हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अन्य लोगों की तरह इंतजार कर रही थीं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने में अर्डर्न की तीव्र और निर्णायक फैसले की बड़े पैमाने पर प्रशंसा हो रही है.