Trump viral video : चुनाव जीतने के लिए नेता क्या कुछ नहीं करते हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप के इलेक्शन कैंपेन वॉर रूम का यह वीडियो देखकर आप सरप्राइज्ड रह जाएंगे.
Trending Photos
Trump Funny viral video : अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव संपन्न हो गया है और इसी बीच विजेता डोनाल्ड ट्रंप का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें वह इलेक्शन वॉर रूम में बैठकर अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस का टेलीविजन पर भाषण सुन रहे हैं और तुरंत ही उसके काउंटर में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इस दौरान उनकी प्रतिक्रियाएं और भाव-भंगिमाएं देखने लायक हैं. यह वीडियो टकर कार्लसन नेटवर्क की डॉक्यूमेंट्री 'आर्ट ऑफ़ द सर्ज: द डोनाल्ड ट्रम्प कमबैक' का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे खूबसूरत मानी गई इस महिला में आखिर ऐसा क्या है?
कमला हैरिस को कहते हैं 'पागल'
हाथ में कोक की बोतल थामे डोनाल्ड ट्रंप अपने सहयोगियों के साथ वॉर रूम में बैठकर कमला हैरिस का भाषण सुनने के लिए टेलीविजन पर आंखें गड़ाए बैठे हैं. कमला जैसे ही भाषण की शुरुआत करती हैं, वे कई बार अपने समर्थकों को उनके प्यार के लिए थैंक्यू कहती हैं. कमला हैरिस को बार-बार थैंक्यू दोहराते देखकर, ट्रंप अजीब रिएक्शन देते हैं और कहते हैं, "क्या वह पागल है?, इतनी बार थैंक्यू... यह कम से कम 35 बार है.".
यह भी पढ़ें: ट्रंप को वोट देकर फंस गए अमेरिका के पुरुष! अब कैसे होगी शादी, कैसे मिलेगी पार्टनर?
रियल टाइम पोस्ट करके देते हैं जवाब
जैसे-जैसे कमला हैरिस का भाषण आगे बढ़ता है, उसकी काट करते हुए ट्रंप सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. इसके लिए वे अपनी सहयोगी को डिक्टेट करते हैं और वह टाइप करती जाती है. इस दौरान ट्रंप मॉनीटर पर नजर भी रखते हैं कि क्या टाइप हो रहा है. साथ ही बीच-बीच में अन्य सहयोगियों से यह भी पूछते हैं कि उनकी पोस्ट को कितने लोग देख रहे हैं.
This is how Trump writes his posts! He is so funny pic.twitter.com/7qHw7SIf6S
— Defiant L’s (@DefiantLs) November 7, 2024
यह भी पढ़ें: अभी तो मैं जवान हूं! ट्रंप की उम्र तो कुछ भी नहीं इन 80-90 पार राष्ट्रप्रमुखों की लिस्ट तो देख लीजिए
'अनसीरियस' हैं ट्रंप
इसी बीच कमला हैरिस कहती हैं, '' डोनाल्ड ट्रंप 'अनसीरियस' व्यक्ति हैं.'' तब तो ट्रंप गजब का रिएक्शन देते हैं और अपनी सहयोगी से पूछते भी हैं कि तुम्हे ऐसा लगता है. इसके बाद आगे भी कई बार ट्रंप कमला हैरिस के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए अपनी सहयोगी को डिक्टेट करते हैं. इस दौरान उनकी सहयोगी तुलसी गबार्ड को भी एक पॉइंट पर डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कही गई बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है.
ट्रंप के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब मजे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो देखकर साबित हो गया कि ट्रंप के सारे सोशल मीडिया पोस्ट उनके द्वारा ही किए गए थे या सहयोगियों से करवाए गए थे. यही वजह है कि उन्हें कई बार डिलीट या रीपोस्ट करना पड़ता था.