China viral news: हाल ही में चीन में एक महिला को अपने बच्चे के जन्म के दौरान मेकअप करने पर आलोचना का सामना करना पड़ा. इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोरी. महिला ने कहा कि वह अपने नवजात शिशु के सामने सबसे अच्छी दिखना चाहती थीं. इस बयान के बाद कई लोगों ने उनकी आलोचना की, जबकि कुछ ने उनका समर्थन भी किया. आलोचकों का कहना है कि बच्चे के जन्म के समय मां का ध्यान केवल बच्चे और उसकी सेहत पर होना चाहिए, न कि अपने रूप-रंग पर. वहीं, समर्थकों का मानना है कि हर महिला को अपने तरीके से खुशी मनाने का अधिकार है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


महिला ने जवाब देते हुए कहा कि वह अपनी डिलीवरी के इस खास पल को यादगार बनाना चाहती थीं और अपने बच्चे के सामने सुंदर दिखना उनके लिए जरुरी था. हालांकि, इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या समाज में बाहरी सुंदरता पर जरूरत से ज्यादा जोर दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: पेट की पथरी का अनोखा इलाज: 3 साल से झेल रहा था दर्द, झोलाछाप डॉक्टर ने नाभि से निकाले किडनी स्टोन्स, सच्चाई जानकर लोग हंस पड़े!
 


चीन की मां ने दर्द सहते हुए लगाया मेकअप
एक समय ऐसा भी आया जब ब्लश लगाते समय दर्द को सहने की कोशिश करते हुए उसने खुद को मोटीवेट करते हुए कही: "दर्द शुरू हो गए हैं, लेकिन जब तक मैं हिल सकती हूं, मैं मेकअप करती रहूंगी. ब्लश तो बिलकुल जरूरी है." इसके बाद अपने लुक को लिप ग्लॉस के साथ पूरा करते हुए उसने गर्व से कहा: "चमकदार होंठ सबसे युवा स्पर्श हैं! मैं चीन की सबसे शानदार होने वाली मां हूं."


पूरी गर्भावस्था में मेकअप की हुई थी, महिला
25 दिसंबर को किलू इवनिंग न्यूज़ को इंटरव्यू देते समय जिया ने बताया कि वह अपने बच्चे का स्वागत सबसे अच्छे रूप में करना चाहती थीं. इसके बाद महिला कहती है कि"मैं खूबसूरत और बारीकियों वाली होना चाहती थी क्योंकि मैंने अपनी पूरी गर्भावस्था में मेकअप की हुई थी.  मैंने अपने बच्चे का स्वागत सबसे अच्छे लुक और आत्मा के साथ करने की पहले से योजना बनाई थी," उन्होंने कहा, "अगर यह अचानक का फैसला होता, तो इस तरह की मोटिवेशन नहीं होती क्योंकि यह वास्तव में दर्दनाक था."


ये भी पढ़ें:  दिमाग को चकरा देने वाली तस्वीर: कितने अंक छिपे हैं सिर्फ जीनियस ही दे पाएंगे सही जवाब!
 


यूजर कर रहे हैं, कमेंट 
उनकी इस मेकअप को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "बहन, इस तरह के जज़्बे के साथ मुझे यकीन है कि आप कुछ भी कर सकती हैं!" एक मेडिकल छात्र ने लिखा: "बच्चे के जन्म के दौरान मेकअप करने की मैं सलाह नहीं दूंगा. डॉक्टर को आपकी स्थिति का आकलन करने के लिए होंठों के रंग जैसे चेहरे के संकेतों की जरूरत होती है."  वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,"अपने बच्चे के लिए सबसे अच्छे दिखना? एक नवजात तो पहचान भी नहीं सकता! यह ज्यादा कैमरे के लिए किया हुआ लगता है."