India-Pakistan Conflict: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ गुरुवार को फिर जगह उगला है. पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले साल सियालकोट और रावलकोट में जैश और लश्कर से जुड़े दो पाकिस्तानी आतंकवादियों की हत्या में भारतीय एजेंटों के शामिल होने के ठोस सबूत हैं. भारत ने पाकिस्तान के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह भारत विरोधी दुष्प्रचार करने का पाकिस्तान का नया प्रयास है. भारत ने कहा, अपने कुकर्मों के लिए दूसरों को दोषी ठहराना न तो न्यायोचित हो सकता है, न ही (समस्या का) समाधान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हैं पाकिस्तान के नापाक आरोप?


विदेश सचिव मुहम्मद साइरस सज्जाद काजी ने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के अंदर और एक्स्ट्रा जूडिशल किलिंग्स में शामिल रहा है. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के प्रमुख सहयोगी और पठानकोट में भारतीय वायु सेना बेस पर 2016 के हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ को 11 अक्टूबर, 2023 को पंजाब प्रांत के सियालकोट की एक मस्जिद में गोली मार दी गई थी. आठ सितंबर, 2023 को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े रियाज अहमद उर्फ अबू कासिम की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट इलाके में हुई. कासिम एक जनवरी, 2023 को जम्मू-कश्मीर में ढांगरी आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल था.


काजी ने दावा किया, 'भारतीय एजेंट ने पाकिस्तान में हत्याएं करने के लिए विदेशी धरती पर टेक्नोलॉजी और सुरक्षित ठिकानों का इस्तेमाल किया. उन्होंने इन हत्याओं के लिए अपराधियों, आतंकवादियों और संदिग्ध नागरिकों की भर्ती की, फंडिंग और उनको सहयोग दिया. काजी ने यह भी आरोप लगाया कि संभावित हत्यारों की भर्ती सोशल मीडिया और नकली दाएश अकाउंट का इस्तेमाल करके की गई थी. 


शाहिद लतीफ की हत्या का जिक्र करते हुए काजी ने कहा, "जांच से पता चला कि तीसरे देश में स्थित एक भारतीय एजेंट योगेश कुमार ने हत्या की साजिश रची.' कुमार ने लतीफ का पता लगाने और उसकी हत्या करने के लिए पाकिस्तान में स्थानीय अपराधियों से संपर्क को लेकर तीसरे देश में एक मजदूर मुहम्मद उमैर को भर्ती किया, हालांकि, वे इसे अंजाम नहीं दे पाए.'


भारत का पाक को करारा जवाब


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "यह झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार करने की पाकिस्तान की सबसे नई कोशिश है. जायसवाल ने कहा, "जैसा कि दुनिया जानती है, पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद, संगठित अपराध और अवैध सीमायी गतिविधियों का सेंटर पॉइंट रहा है. भारत और कई अन्य देशों ने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान को आगाह किया है कि वह आतंक और हिंसा की अपनी ही संस्कृति से बर्बाद हो जाएगा." जायसवाल ने कहा, ‘‘पाकिस्तान जो बोएगा, वही काटेगा। अपने कुकृत्यों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराना न तो न्यायोचित हो सकता है, ना ही समाधान.