Pavel Durov: टेलीग्राम के सीईओ की गिरफ्तारी में आया जूली का नाम, मोसाद से जुड़ रहे तार!
Juli Vavilova: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के सीईओ पावेल डूरोव (Pavel Durov) की फ्रांस में गिरफ्तारी के तार एक रहस्यमयी लड़की से जुड़ रहे हैं.
Pavel Durov and Juli Vavilova: पॉपुलर मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम (Telegram) के सीईओ पावेल डूरोव (Pavel Durov) की फ्रांस में गिरफ्तारी के तार एक रहस्यमयी लड़की से जुड़ रहे हैं. 'रूसी मार्क जुकरबर्ग' के नाम से मशहूर डूरोव (39) को जानने वाले कह रहे हैं कि इस रहस्यमयी लड़की का नाम जूली वावीलोवा (Juli Vavilova) है. कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पावेल अकेले गिरफ्तार नहीं हुए. उनकी गिरफ्तारी के समय जूली वावीलोवा भी उनके साथ थी. जूली एक क्रिप्टो कोच और स्ट्रीमर है जिसको पावेल की गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है.
कुछ रिपोर्ट ये भी कह रही है कि बहुत संभव है कि मीडिया और सुर्खियों से दूर एकाकी जीवन जीने वाले पावेल की फ्रांस में होने की जानकारी जाने-अनजाने में जूली ने ही लीक की. हालांकि पावेल के पास फ्रांस और यूएई की नागरिकता है. कहा जा रहा है कि हो सकता है कि जूली के खिलाफ मामले हों और उस कारण पावेल की गिरफ्तारी हुई. कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि जूली, इजरायल की कुख्यात खुफिया एजेंसी मोसाद की एजेंट हो सकती हैं.
इंटरनेट पर इस वक्त पावेल को लेकर इस तरह की ढेर सारी थ्योरीज चल रही हैं. कहा जा रहा है कि बहुत संभव हो कि जूली सर्विलांस या किसी जांच के विषय का हिस्सा हो जिसके चलते पुलिस पावेल तक पहुंच गई. कुछ ये भी कह रहे हैं कि हो सकता है कि उन्होंने अनजाने में कुछ ऐसी हरकत की हो जिसकी वजह से जांच एजेंसियां पावेल तक पहुंची. ये भी संभव है कि पावेल को गिरफ्तार कराने में उनकी भूमिका हो.
क्रिप्टो समुदाय कह रहा है कि जब प्राइवेट जेट पेरिस में उतरा उस वक्त पावेल के साथ जूली थी. जूली ने उस वक्त की फोटोज जानबूझकर या अनजाने में गलती से सोशल मीडिया पर शेयर कीं. इससे उनकी लोकेशन पता चल गई और पुलिस की एजेंसीज ने उनको अरेस्ट कर लिया. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पावेल के अरेस्ट होने के बाद से जूली ने भी अपने करीबियों से संपर्क नहीं किया है. कुछ लोग इसमें हनीट्रैप एंगल देख रहे हैं तो इंटरनेट पर कुछ लोग जूली को मोसाद एजेंट कहने से भी नहीं चूक रहे हैं.
रुब-अल खाली रेगिस्तान, 55 डिग्री होता है टेंपरेचर, जाने के बाद जिंदा लौटना मुश्किल
कौन हैं जूली वावीलोवा (24)
जूली दुबई में रहती हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट पर उनके 20 हजार फॉलोअर हैं. गेमिंग, क्रिप्टो, लैंग्वेजज और माइंटसेट में दिलचस्पी की बात कहती हैं. इंग्लिश, रूसी, स्पेनिश और अरबी भाषा जानती हैं. हाल के समय में वह अक्सर पावेल के साथ दिखती रही हैं जिस कारण उनको पावेल की गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है. कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, अजरबैजान समेत कई जगहों पर वो पावेल के साथ घूमती रही हैं और उनकी इंस्टाग्राम पर इन स्थानों की ढेरों फोटोज पड़ी हैं.
टेलीग्राम ने क्या कहा?
इस बीच मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने सोमवार को बयान देते हुए कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. यह दावा करना बेतुका है कि कोई प्लेटफॉर्म या उसका मालिक उस प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार है. रूस में जन्मे डूरोव को फ्रांस के पेरिस के पास स्थित ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि वह टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल रहे हैं. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के सभी नियमों का पालन करते हैं, 'डिजिटल सर्विसेज एक्ट' का भी.
कंपनी की ओर से कहा गया है कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. यूरोप में वे लगातार यात्रा करते रहते हैं. पूरी दुनिया में टेलीग्राम के 900 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और व्यापक स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पूरी दुनिया में इसका उपयोग होता है.
कंपनी ने आगे कहा, "टेलीग्राम यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करती है. इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री मानकों के अनुरूप किया जाता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं." अगर डूरोव अदालत में अपराधी घोषित होते हैं तो उन्हें 20 वर्ष की जेल हो सकती है.
यूक्रेन ने रूस पर किया 9/11 की तरह हमला, देखिए हाईराइज बिल्डिंग में कैसे जा टकराया ड्रोन
टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव दुबई में रहते हैं. उनके पास यूएई और फ्रांस की नागरिकता है. उनके पास करीब 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके पर रूसी सरकार द्वारा विपक्ष को बैन करने के दबाव के चलते डूरोव ने 2014 में रूस छोड़ दिया था.
फ्रांस में मौजूद रूसी दूतावास की ओर से इसे लेकर तत्काल कदम उठाए गए हैं. टेलीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की पेशकश करता है. इसमें यूजर्स को फॉलोअर्स तक जानकारी जल्दी से प्रसारित करने के लिए "चैनल" भी बनाना होता है.
नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!