वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को आंतरिक सुरक्षा प्रमुख क्रिस्शन नीलसन की विदाई की घोषणा की. उनके इस कदम ने देश की दक्षिणी सीमा पर अवैध ढंग से प्रवेश करने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी के बीच आव्रजन नीति को सख्त करने के उनके इरादे को एकबार फिर रेखांकित किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने 18 महीने के कार्यकाल में उनकी छवि बच्चों को उनके माता-पिता से दूर करने वाली की रही, जिसके कारण प्रगतिशील समूहों और विपक्षी डेमोक्रेटिक लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे, लेकिन ट्रम्प पर इसका कोई असर नहीं हुआ.ट्रम्प ने ट्वीट किया, ‘‘ आंतरिक सुरक्षा प्रमुख क्रिस्शन नीलसन अपना पद छोड़ रही हैं और मैं उनकी सेवाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं.’’ 


उन्होंने कहा कि अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा आयुक्त केविन मैक्लेनन कार्यवाहक के तौर पर उनका कार्यभार संभालेंगे. नीलसन ने ट्विटर पर इस्तीफा पत्र साझा करते हुए कहा, ‘‘ नए युग में आंतरिक सुरक्षा सुधार में हमारी प्रगति के बावजूद, मैं इस बात को लेकर प्रतिबद्ध हूं कि यह पद छोड़ने के लिए सही समय है.’’