वॉशिंगटन:  पूरी दुनिया भारत (India) का लोहा मानती है. अमेरिका (America) से लेकर ब्रिटेन (UK) तक भारतीय प्रतिभाओं ने अपनी छाप छोड़ी है. इस बीच, सामने आई एक सूची ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस सूची में बताया गया है कि दुनिया के 15 देशों में भारतीय मूल (Indian-Origin) के 200 से ज्यादा लोग लोकसेवा के उच्च पदों पर विराजमान हैं. इतना ही नहीं इनमें से 60 ने मंत्रिमंडल में भी जगह बनाई है. यह जानकारी '2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स' (2021 Indiaspora Government Leaders List) में दी गई है, जो अपनी तरह की पहली ऐसी सूची है.


ऐसे तैयार की गई List


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध अन्य संसाधनों के आधार पर तैयार की गई इस सूची (List) में बताया गया है कि भारतीय मूल (Indian-Origin) के 200 से अधिक लीडर दुनियाभर के 15 देशों में लोक सेवा के उच्चतम सोपान पर पहुंचे हैं और 60 से अधिक ने इन देशों के मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. 'इंडियास्पोरा' के संस्थापक, उद्योगपति और निवेशक एमआर रंगास्वामी (MR Rangaswami) ने इस मौके पर कहा, 'यह गौरवान्वित करने वाली बात है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका की पहली महिला और पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भारतीय मूल की हैं’.


ये भी पढ़ें -Lockdown में बच्चों को खाना खिलाने के लिए 1200KM पैदल चला Teacher, अब करवानी पड़ेगी घुटने की सर्जरी


Ami Bera भी शामिल


लिस्ट में नाम आने के बाद अमेरिकी सांसद अमी बेरा (Ami Bera) ने कहा कि 2021 इंडियास्पोरा गर्वनमेंट लीडर्स की सूची में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है. संसद में सबसे लंबे समय से सेवाएं दे रहे सांसद के तौर पर, मुझे भारतीय-अमेरिकी समुदाय का नेता बनकर गर्व है. यह समुदाय अब अमेरिकी जीवन एवं समाज का अभिन्न अंग बन गया है. इस लिस्ट में यूके की मंत्री प्रीति पटेल, ऋषि सुनक और अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) को भी शामिल किया गया है. 


‘प्रोत्साहित कर रहे हैं’


एम आर रंगास्वामी ने आगे कहा कि लिस्ट में शामिल भारतीय प्रतिभाएं सकारात्मक बदलाव की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं और लोगों को प्रोत्साहित कर रही हैं. यह हर भारतवासी के लिए गर्व का विषय है कि दुनियाभर में भारतीय अपना जलवा बिखेर रहे हैं. सूची में आलोक शर्मा को भी शामिल किया गया है. शर्मा यूके के कैबिनेट मंत्री और संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन कॉप-26 (United Nations Climate Change Conference 2021-COP26) के अध्यक्ष हैं.


VIDEO