Russia News: यूक्रेन युद्ध के बीच रूस नए सहयोगी खोज रहा है. रूस का ध्यान अफ्रीका पर है. वह महाद्वीप में अधिक से अधिक सहयोगी बनाना चाहता है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को एक शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी नेताओं का समर्थन प्राप्त करने की कोशिश की और वैश्विक मामलों में महाद्वीप की बढ़ती भूमिका की सराहना करते हुए राजनीतिक एवं व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने की पेशकश की. उन्होंने आगामी कुछ महीनों 6 अफ्रीकी देशों को अनाज भेजने की भी घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुतिन दो दिवसीय रूस-अफ्रीका शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफ्रीकी नेताओं ने यूक्रेन के लिए शांति प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की जो मांग की है, रूस उसका बारीकी से विश्लेषण करेगा. 2019 में भी रूस –अफ्रीका शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया था.


रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह एक गंभीर विषय है और हम इस पर विचार को नहीं टाल रहे हैं.’ उन्होंने जोर दिया कि रूस अफ्रीकी पहल पर सम्मान के साथ गौर कर रहा है और ‘इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है.’


रूस अफ्रीका में अऩाज की आपूर्ति बनाए रखेगा’
पुतिन ने अपने संकल्प की पुष्टि की कि भी रूस अफ्रीकी महाद्वीप में अनाज और अन्य कृषि उत्पादों की स्थिर आपूर्ति बनाए रखेगा. उन्होंने कहा, ‘रूस हमेशा कृषि उत्पादों का जिम्मेदार अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता बना रहेगा और मुफ्त अनाज एवं अन्य आपूर्ति की पेशकश कर जरूरतमंद देशों और क्षेत्रों का समर्थन करता रहेगा.’


बता दें यूक्रेन से खाद्यान्न आपूर्ति की खेप की आवाजाही की अनुमति देने वाले समझौते से रूस के बाहर होने के बाद पूरी दुनिया में खाद्यान्न संकट पैदा होने और अनाज के दाम बढ़ने की आशंका है.


इन 6 देशों के अगले कुछ महीनों में भेजा जाएगा अनाज
पुतिन ने गुरुवार को शिखर सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर घोषणा की कि रूस अगले तीन-चार महीनों में बुर्किना फासो, जिम्बाब्वे, माली, सोमालिया, इरिट्रिया और मध्य अफ्रीकी गणराज्य को 50,000 टन तक की अनाज सहायता भेजना चाहता है.


रूसी राष्ट्रपति ने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि हमारा देश यूक्रेन के अनाज का विकल्प बन सकता है, फिर चाहे पर व्यावसायिक श्रेणी में हो या फिर जरूरतमंद अफ्रीकी देशों को सहायता देने के रूप में. खास तौर से इस साल जब फिर से हम रिकॉर्ड मात्रा में फसल होने की अपेक्षा कर रहे हैं.’


(इनपुट - एजेंसी)