कहर या करिश्मा...रेगिस्तान से भरे मुस्लिम देश में अचानक हो गई बर्फबारी, लोग भी रह गए दंग
Muslim Country: सऊदी अरब ही इकलौता ऐसा देश नहीं है जो असामान्य मौसम पैटर्न का सामना कर रहा है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी इसी तरह के मौसम की मार झेल रहा है. 14 अक्टूबर को, यूएई के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने कई क्षेत्रों में संभावित वर्षा, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना के बारे में अलर्ट जारी किया था.
Saudi Arabia Snowfall: सऊदी अरब का नाम सुनते ही सबसे पहला ख्याल क्या आता है. रेत और रेगिस्तान. लेकिन जो ताजा तस्वीरें सऊदी अरब से सामने आ रही हैं, उनमें रेगिस्तान बर्फिस्तान में बदल गया है. और रेत की वादियों में हर तरफ बर्फ की चादर बिछी है. तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है ये सऊदी अरब नहीं अंटार्टिका का कोई इलाका हो क्योंकि यहां हर तरफ इतनी बर्फ और बर्फ के गोले नजर आ रहे हैं. यह सऊदी अरब के इतिहास में पहली बार है, जब वहां बर्फ गिरी है.
दरअसल सऊदी का ये हाल अचानक हुई ओलों की बारिश के बाद हुआ. चंद मिनटों में इतने ओले गिरे कि रेत के रेगिस्तान बर्फिस्तान बन गए. और सड़क से मैदान तक बर्फीले ओलों की चादर नजर आने लगी. ओलों की चादर से लिपटे हाईवे से गाड़ियां गुजर रही हैं तो ड्रोन से ली गई एक तस्वीर में रेत के टीले किसी बर्फीले पहाड़ की तरह नजर आ रहे हैं.
एक तस्वीर तो और भी दिलचस्प है, जिसमें रेत के मैदान और उनपर बिछे ओले साफ नजर आ रहे हैं. सऊदी के लोग इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते नजर आए. दरअसल ग्लोबल वार्मिंग के चलते दुनिया ने मौसम में कई उलटफेर देखे. इन्हीं में से एक है रेगिस्तान में कभी बाढ़ तो कभी ओलों की बारिश.