Dubai Visit: दुबई जाना अब भारतीयों के लिए आम हो गया है. लोग छुट्टियों में घूमने के लिए जिन देशों को प्राथमिकता में रखते हैं, उसमें दुबई शामिल है. लेकिन अब दुबई की यात्रा करना इतना आसान नहीं होगा. विशेष तौर पर उन लोगों के लिए जो परिवार सहित वहां रहने की योजना बना रहे हैं, या जिन लोगों के परिजन दुबई में रहते हैं और वे उनको विजिट करते रहते हैं. ऐसे लोगों को अब वीजा के लिए अप्‍लाई करते समय कई डॉक्‍यूमेंट्स देने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इमरान खान दंगों के लिए दोषी करार, उधर नेता बोले- उन्‍हें जेल में जहर दिया जा रहा


मेजबान का रेंटल एग्रीमेंट भी देना होगा


ऐसे लोग जो दुबई यात्रा के दौरान अपने किसी दोस्‍त, परिजन या रिश्‍तेदार के यहां ठहरने की योजना बना रहे हैं तो आपको कई दस्‍तावेज देने होंगे. इन लोगों को वीजा अप्‍लाई करते समय मेजबान का रेंटल एग्रीमेंट, एमिरेट्स आईडी, निवास वीजा की प्रति और संपर्क की जानकारी देनी होगी. वहीं भारतीय पर्यटकों को होटल बुकिंग के दस्तावेज और वापसी की टिकट की डिटेल्‍स भी अनिवार्य तौर पर देनी होंगी.


यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्‍तान से हथियार खरीद रहा बांग्‍लादेश, पैसों की डील सुनकर दया आ जाएगी!


8 दिसंबर से लागू हो जाएंगे नियम


वीजा के साथ इन नए दस्‍तावेजों को संलग्‍न करने का नियम 8 दिसंबर से ही लागू हो जाएगा. 8 दिसंबर से 14 जनवरी तक दुबई शॉपिंग फेस्टिविल रहेगा. जिसमें बड़ी संख्‍या में भारतीय जाते हैं. होटल में रुकने वाले टूरिस्‍ट्स के लिए तो फिर भी नए नियम आसान हैं लेकिन असली चुनौती उन लोगों के लिए है जो रिश्तेदारों के पास जाकर रुकेंगे. उनके लिए ये सारे अतिरिक्त दस्तावेज जुटाना मुश्किल साबित हो रहा है.


जेब पर भारी पड़ेगी दुबई ट्रिप


जाहिर है जो लोग अपने मेजबान रिश्‍तेदार के ये सारे डॉक्‍यूमेंट्स नहीं जुटा पाएंगे, उन्‍हें मजबूरन होटल में रुकना पड़ेगा. इससे उनकी ट्रिप का खर्चा खासा बढ़ जाएगा. क्‍योंकि दुबई में होटल में रुकने का खर्च एक रात के लिए 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकता है. इसके चलते कई लोग दुबई में अपने परिचितों, रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों के यहां रुकने को प्राथमिकता देते हैं. अब मेजबान आईडी जैसे संवेदनशील दस्तावेज साझा करने में हिचकिचाहट महसूस करेंगे, जिससे लोगों को होटल में रुकना पड़ेगा. ऐसे में लोगों को दुबई घूमने, शॉपिंग करने के बजट में कमी करनी पड़ सकती है.


पर्यटकों में कमी


इन नए नियमों के चलते दुबई जाने वाले लोगों की संख्‍या में कमी आने की खासी संभावना है. यह नियम उस समय आए हैं, जब क्रिसमस और न्‍यू ईयर के मौके पर बड़ी संख्‍या में भारतीय दुबई जाते हैं. दस्‍तावेजों की कमी के चलते कई लोगों को अब अपना दुबई जाने का प्‍लान भी कैंसिल करना पड़ सकता है.