करांची: पाकिस्तान (Pakistan) में करांची के केमारी इलाके में जहरीली गैस का रिसाव होने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 136 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहरीली गैस से मरने वालों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी नेवी की बायोलॉजिकल यूनिट मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कि इस जहरीली गैस का रहस्य क्या है? इस जहरीली गैस का रिसाव कहां से हो रहा है और ये कौन सी गैस है?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

करांची में गैस रिसाव के कारण हुई मौतों पर पाकिस्तान के समुद्री मामलों के मंत्री अली जैदी ने कहा- इस मामले में जांच शुरु हो चुकी है. नेवी की टीम ने अलग-अलग अस्पतालों से ब्लड सैंपल लिए हैं. इसके अलावा पानी के भी सैंपल लिए गए हैं. जिनकी जांच से पता चलेगा कि आखिर ये मामला क्या है. कहा जा रहा है कि करांची पोर्ट पर अमेरिका से आए किसी शिप से गैस का रिसाव हुआ है लेकिन मैंनें खुद घटनास्थल पर जाकर देखा कि शिप में कोई लीकेज नहीं है.


LIVE TV