Virgin Galactic की Flight की टिकट दुनिया में सबसे महंगी, एक सीट की कीमत है 3.3 करोड़ रुपये
World Costliest Flight Ticket: वर्जिन गैलेक्टिक फ्लाइट लोगों को स्पेस की यात्रा करवाएगी. रिचर्ड ब्रैनसन की स्पेसशिप कंपनी ने फ्लाइट के टिकट बेचने की घोषणा कर दी है.
लंदन: आपने कई बार हवाई यात्रा की होगी लेकिन किसी फ्लाइट के इतने महंगे टिकट (Costliest Ticket In The World) के बारे में नहीं सुना होगा. स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक (Spaceship Company Virgin Galactic) की फ्लाइट की टिकट दुनिया में सबसे महंगी है. इसके एक टिकट की कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. यह लोगों को स्पेस का सफर (Space Journey) करवाएगी.
स्पेस फ्लाइट के टिकट की कीमत है इतनी
बता दें कि स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक ने बीते गुरुवार को ऐलान किया कि वह स्पेस फ्लाइट (Space Flight) के टिकट बेचना शुरू कर रही है. एक टिकट की कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपये होगी. इस फ्लाइट में सिंगल सीट और मल्टी सीट पैकेज की सुविधा है. टिकट बेचने के घोषणा करने के तुरंत बाद गुरुवार को स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के शेयर में 5 फीसदी का इजाफा हुआ.
ये भी पढ़ें- ऐसे आतंकी जिन्हें भारत से है प्यार, किया 500 से ज्यादा पाकिस्तानी आतंकवादियों का सफाया
कंपनी के फाउंडर ने कही ये बात
स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने कहा कि उनकी कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए स्पेस जाने की फ्लाइट बनाई है. उनकी कंपनी बीते 17 साल से इस मिशन को पूरा करने में जुटी हुई है.
फ्लाइट का टेस्ट रन हुआ सफल
गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की फ्लाइट का टेस्ट रन हो चुका है. फ्लाइट ने न्यू मैक्सिको डेजर्ट के ऊपर उड़ान भरी थी. टेस्टिंग के दौरान फ्लाइट ने करीब 80 किलोमीटर का सफर तय किया था.
ये भी पढ़ें- यहां मिला ऐसा दुर्लभ सतरंगी सांप, देखकर लोग रह गए भौचक्का
बता दें कि बीते जून महीने में वर्जिन गैलेक्टिक को यूएस एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर से उड़ान भरने और लोगों को स्पेस में ले जाने की अनुमति मिल चुकी है.
LIVE TV