बता दें कि यह दुर्लभ सतरंगी सांप कैलिफोर्निया के एक चिड़ियाघर (Zoo) में है. चिड़ियाघर के मालिक जे ब्रेवर (Jay Brewer) ने इस सतरंगी पाइथन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @jayprehistoricpets)
जे ब्रेवर ने इंस्टाग्राम पर दुर्लभ सतरंगी सांप के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इससे अच्छा कुछ और नहीं मिलेगा.' सतरंगी सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @jayprehistoricpets)
गौरतलब है कि यूजर्स इस सतरंगी पाइथन को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इस सांप के अनोखे रंग की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे खतरनाक बता रहा है. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @jayprehistoricpets)
जे ब्रेवर ने बताया कि उन्हें सांपों से बहुत प्यार है. वो सांपों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं. वो सांपों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @jayprehistoricpets)
उन्होंने कहा कि वो पिछले करीब 50 साल से सांपों को पकड़ने का काम कर रहे हैं. जे ब्रेवर जानवरों के प्रति लोगों के रवैये को बदलना चाहते हैं. (फोटो साभार- इंस्टाग्राम @jayprehistoricpets)
ट्रेन्डिंग फोटोज़