काबुल: तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल समेत लगभग सभी प्रांतों पर कब्जा कर लिया है, लेकिन जंग अभी खत्म नहीं हुई है और पंजशीर प्रांत (Panjshir Province) अब भी तालिबानी लड़ाकों के लिए चुनौती बना हुआ है. इस बीच, तालिबान ने अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत में घुसने का दावा किया है और कहा है लड़ाकों ने शूतर जिले पर कब्जा कर लिया है. वहीं नॉर्दर्न एलायंस (Northern Alliance) ने बड़ी संख्या में तालिबानियों को मारने और पकड़ने का दावा किया है.


350 तालिबानी लड़ाकों को किया ढेर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्दर्न एलायंस (Northern Alliance) ने ट्वीट कर 350 तालिबानियों के मारने का दावा किया. ट्वीट में नॉर्दर्न एलायंस ने कहा, 'बीती रात खावक इलाके में हमला करने आए तालिबान के 350 लड़ाकों को मार गिराया है, जबकि 40 से ज्यादा पकड़े गए हैं और उन्हें कैद किया गया है. इस दौरान एनआरएफ को कई अमेरिकी वाहन, हथियार और गोला-बारूद मिले हैं.'



ये भी पढ़ें- कश्मीर को लेकर आया तालिबान का बयान, पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका


अमेरिकी सैनिकों ने छोड़ा अफगानिस्तान


अमेरिकी सेना ने सोमवार रात को काबुल छोड़ दिया और उनके जाते ही तालिबान (Taliban) ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया. अमेरिका 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही अफगानिस्तान से निकल गया और आखिरी सैन्य टुकड़ी रात के 12 बजे अफगानिस्तान से निकली. इसके बाद खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से 20 साल की अमेरिकी सैन्य मौजूदगी खत्म हुई. उन्होंने कहा, 'पिछले 17 दिनों में हमारे सैनिकों ने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े एयरलिफ्ट को अंजाम दिया है. उन्होंने इसे बेजोड़ साहस और संकल्प के साथ किया है. अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य उपस्थिति खत्म हो गई है.


तालिबानी आतंकियों ने मनाया डरावना जश्न


तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने अमेरिकी सैनिकों के निकल जाने को अफगानिस्तान की आजादी से जोड़ा और कहा कि आज देश पूरी तरह से आजाद हो गया, लेकिन इसी के बाद जब काबुल एयरपोर्ट तालिबान का पूरी तरह से कब्जा हो गया तो तालिबानी आतंकियों ने डरावना जश्न मनाया. आतंकियों ने हवा में ताबडतोड़ फायरिंग की और आसमान में कई रॉकेट दागे. तालिबान की इस फायरिंग से काबुल के स्थानीय लोग सहम गए. तालिबान ने उन्हें बताया कि ये कोई हमला नहीं है, बल्कि अमेरिका के जाने के बाद जश्न में फायरिंग की जा रही है.


लाइव टीवी