Country Without Snake: भारत के अलग-अलग राज्यों में गर्मियों के मौसम में छिपकली और सांप का दिखना आम बात है. हालांकि सांप को देखकर लोग खूब डर जाते हैं. कई बार सांप द्वारा काटे जाने से इंसान की मौत की खबरें भी आती रहती हैं. कई लोग यह चाहते हैं कि कुछ ऐसा हो जाए जिससे सांप आए ही न, लेकिन सांप अगर हैं तो इन्हें रोक पाना संभव नहीं है. पर हम आज आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के कुछ ऐसे स्थानों के बारे में जहां सांप या छिपकली नहीं होते.


इन जगहों पर नहीं होते सांप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्कटिक सर्कल और अंटार्कटिका में सांप और छिपकली नहीं पाए जाते. इसकी वजह ये है कि इन इलाकों में बर्फ जमी रहती है और सांप के लिए इतनी ठंड बर्दाश्त कर पाना संभव नहीं होता. इसके अलावा आयरलैंड, न्यूजीलैंड, आइसलैंड और ग्रीनलैंड में भी आपको सांप नजर नहीं आएंगे.


ये है सांप न होने का धार्मिक तर्क


इन देशों में सांप के न होने के पीछे अलग-अलग वजहें बताई जाती हैं. कुछ इसके पीछे धार्मिक कारण मानते हैं तो कुछ वैज्ञानिक कारण भी हैं. आयरलैंड में मान्यता है कि कई सौ साल पहले देश में खूब सांप होते थे. वह हर जगह नजर आते थे. सांपों की वजह से लोगों को परेशानी होने लगी थी. तब संत पैट्रिक लोगों की मांग पर 40 दिन तक भूखे-प्यासे रहे. इसके बाद उन्होंने सभी सांपों को समुद्र में भेज दिया. यही वजह है कि आयरलैंड में हर साल एक त्योहार मनाया जाता है, जिसमें सांप की पूजा की जाती है.


ये है वैज्ञानिक तर्क


वहीं वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत साल पहले देश में सिर्फ बर्फ ही था. ऐसे में ठंड में रहना सांप के लिए संभव नहीं था. इसी वजह से यहां सांप की कोई प्रजाति हुई ही नहीं. वैज्ञानिक बताते हैं कि सांप का खून गर्म होता है और ठंडे इलाकों में नहीं रह सकते. अगर  न्यूजीलैंड, आइसलैंड और  ग्रीनलैंड की बात करें तो इन देशों में हमेशा शीत लहर की स्थिति रहती है.