नोम पेन्ह: कम्बोडिया में निर्माणाधीन इमारत गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इमारत का निर्माण चीन की कंपनी करा रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना दक्षिण पश्चिमी कम्बोडिया के तटवर्ती सिहानुकविले कस्बे के कसीनो-रिसॉर्ट में शनिवार को हुई थी. इस संबंध में चीनी इमारत के मालिक, निर्माण कंपनी के प्रमुख और ठेकेदार समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.


सात मंजिला इमारत के निर्माण का काम लगभग पूरा हो गया था. इमारत के मलबे में अब भी दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है. एक बयान में कहा गया है कि प्रीह सिहानुक प्रांतीय अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं.