कोरोना आखिरी महामारी नहीं, अगली चुनौती के लिए तैयार रहे दुनिया: WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (WHO Chief Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा.
जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस (WHO Chief Ghebreyesus) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा. यही नहीं, किसी भी समस्या से हम निपट सकें, इसके लिए स्वास्थ्य सेवा में सभी देशों के निवेश करना होगा.
गेब्रेयसस ने न्यूज ब्रीफिंग में कहा, 'यह आखिरी महामारी नहीं होगी. इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है. लेकिन अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा.' उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकियों में काफी प्रगति के बावजूद कई देशों ने अभी तक अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर सही दिशा में ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में सभी देशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में भारी निवेश करना होगा.
11 मार्च को महामारी घोषित हुआ था कोरोना
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया. सोमवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से अबतक 890,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. और संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
VIDEO