जूबा: इथियोपिया का सैन्य हेलीकॉप्टर सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित अबयेई क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र परिसर के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर अबयेई के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (यूएनआईएसएफए) के परिसर के भीतर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेलीकॉप्टर में 23 लोग सवार थे. इस हादसे में ‘‘चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई.’’  उन्होंने कहा, ‘‘10 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.’’ एमआई-8 हेलीकॉप्टर इथियोपियाई बलों को सूडान में कादुगली से अबयेई लेकर जा रहा था.


यूएनआईएसएफए के कार्यवाहक अभियान प्रमुख एवं बल कमांडर मेजर जनरल गेब्रे अधाना वोल्देज्गु ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं.’’ 


बल ने एक अलग बयान में बताया कि इथियोपियाई शांतिरक्षकों के शवों को शनिवार को अदीस अबाबा भेजा गया. शांतिरक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अदीस अबाबा में आयोजित एक कार्यक्रम में यूएनआईएसएफए बल के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए.