मॉस्को: अपने बच्चे को बाघ (Tiger) दिखाने चिड़ियाघर पहुंची महिला एक ऐसी गलती कर बैठी, जिसकी सजा उसका बच्चा जिंदगी भर भुगतेगा. महिला टाइगर के बाड़े के काफी नजदीक पहुंच गई थी, तभी बाघ ने अचानक हमला बोला और बच्चे का अंगूठा उखाड़कर ले गया. यह घटना रूस (Russia) के कब्जे वाले क्रीमिया के ‘द ताइगन’ सफारी पार्क की है.


बच्चे के रोने पर चला पता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 22 वर्षीय अनास्तासिया (Anastasia) अपने बेटे लिओ को लेकर सफारी पार्क गई थीं. बच्चे को टाइगर दिखाते-दिखाते उन्हें पता ही नहीं चला कि वो कब बाड़े के करीब पहुंच गई हैं. तभी बाघ ने अचानक हमला बोला और बाड़े की ग्रिल से पंजा बाहर निकालकर बच्चे का अंगूठा उखाड़ लिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनने के बाद अनास्तासिया को हादसे का पता चला.



ये भी पढ़ें -अमेरिका में सिख ऑफिसर ने जीती धार्मिक आजादी की जंग, US से आई बड़ी खुशखबरी


Park ने दी ये दलील


अनास्तासिया ने कहा कि वो बाकी लोगों की तरह बाड़े से 30 सेमी की दूरी पर थीं. उन्हें नहीं पता कि बाघ ने कब और कैसे हमला बोला. वहीं, अन्य विजिटर्स का कहना है कि बच्चे को बाड़े के नजदीक देखकर बाघ अचानक से कूदकर सामने आ गया और हमला बोल दिया. पार्क प्रबंधन ने दलील दी है कि महिला निश्चित तौर पर बाड़े के काफी करीब चली गई होगी, जिसकी वजह से हादसा हुआ. 


Case करने की तैयारी में Mother


अनास्तासिया का कहना है कि वो सुरक्षा में खामी के लिए पार्क पर केस करेंगी. उन्होंने बाड़े के ज्यादा करीब जाने से भी इनकार किया है. उन्होंने कहा, ‘मैं निर्धारित दूरी पर ही मौजूद थी. इसलिए ये हादसा पार्क प्रबंधन की सुरक्षा में कोताही को दर्शाता है’. अनास्तासिया के मुताबिक, उन्होंने दहाड़ जैसी कोई आवाज नहीं सुनी, जिससे कि उन्हें हमले का कोई अंदाजा हो सकता. टाइगर बच्चे का अंगूठा मुंह में दबाकर वहां से चला गया.