काठमांडो: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर बुधवार को ‘ट्रैफिक जाम’ जैसी स्थिति देखने को मिली क्योंकि 200 से अधिक पर्वतारोहियों ने शिखर पर पहुंचने की कोशिश की. मीडिया में आई एक खबर में बुधवार को यह दावा किया गया. ‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक कई देशों के पर्वतारोही आज तड़के कैम्प 4 पहुंचे और उन्होंने 8,848 मीटर ऊंची चोटी पर जाने के अपने रास्ते में दो घंटा से अधिक समय तक इंतजार करने की शिकायत की. अखबार के मुताबिक एवरेस्ट आधार शिविर पर पर्यटन मंत्रालय द्वारा तैनात संपर्क अधिकारी ज्ञानेंद्र श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘अत्यधिक ऊंचाई पर चढ़ाई करने वाले गाइडों के सहित 200 से अधिक पर्वतारोही आज तड़के शिखर के लिए रवाना हुए थे.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने कहा कि कई पर्वतारोही जो अटक गए थे वे बुधवार दोपहर तक चोटी पर पहुंच गए लेकिन इस बारे में सटीक संख्या का पता नहीं चल सका है. श्रेष्ठ ने यह भी कहा कि चोटी फतह करने के बाद कई पर्वतारोही लौट रहे हैं. उनकी सटीक संख्या की पुष्टि बृहस्पतिवार को हो सकेगी.


सरकार ने इस साल गर्मियों के मौसम में 381 पर्वतारोहण परमिट पर्वतारोहियों को जारी किया, जिनका प्रतिनिधित्व 44 टीमें कर रही हैं.