Viral Photo Of KFC Restaurant: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ना कुछ वायरल (Viral) होता रहता है. कुछ फोटोज या वीडियोज हंसाते हैं, कुछ भावुक करते हैं तो कुछ हैरान करने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों के गुस्से का कारण बनी हुई है.


केएफसी रेस्टोरेंट की फोटो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये वायरल फोटो साऊदी अरब (Saudi Arabia) के एक केएफसी रेस्टोरेंट की है जहां एक परिवार खाना खाने के लिए गया था. इस फूड कोर्ट में तीन टेबलों पर केएफसी कंटेनर्स का ढेर और आधा-अधूरा खाना दिखाई दे रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक परिवार (Family) यहां खाना खाने आया था और खाने के बाद इतनी गंदगी छोड़ गया.


ये भी पढें: एक ही कंपनी में 84 साल से काम कर रहा है 100 साल का ये शख्स, गिनीज बुक में नाम दर्ज


परिवार ने फैलाई गंदगी


ये फोटो रेडिट (Reddit) पर शेयर की गई और कहा गया कि परिवार के लोग अपना ही फैलाया हुआ कचरा डस्टबिन में भी नहीं फेंक सके. 'न्यूजवीक' की रिपोर्ट के मुताबिक फोटो शेयर (Photo Share) करने वाले यूजर का दावा है कि परिवार में 8-10 लोग थे. यूजर मेज और फर्श पर फैलाई गई गंदगी देखकर हैरान था. आप इस गंदगी का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसकी सफाई (Cleaning) करने के लिए तीन कर्मचारियों को मेहनत करनी पड़ी.


ये भी पढें: रूस ने मॉस्को के ऊपर उड़ाया दुनिया का सबसे खतरनाक प्लेन, पश्चिमी देशों को दी चेतावनी


इंटरनेट पर फूटा गुस्सा


इस तस्वीर को शेयर करते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोगों ने इस परिवार के प्रति काफी नाराजगी जताई है. आपको बता दें कि साऊदी अरब में गंदगी फैलाने वालों के लिए कड़ी सजा (Punishment) का नियम भी है. गंदगी फैलाने या कूड़ा करने पर पहली बार 500 साऊदी रियाल का जुर्माना (Fine) और दूसरी बार भी ये गलती दोहराने पर इसका डबल जुर्माना भरना पड़ता है. 


LIVE TV