Mount Denali: 20 जनवरी को राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिका के सबसे ऊंचे पहाड़ का नाम बदलकर 'मैकिनले' करेंगे. यह नाम पूर्व राष्ट्रपति विलियम मैकिनले के नाम पर रखा जाएगा. पहले भी इस पर्वत का नाम मैकिनले ही था लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2015 में विलियम मैकिनले माउंटेन का नाम बदलकर डेनाली माउंटेन कर दिया था. अब डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से इस पर्वत का नाम बदलने का फैसला किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: 50 रुपए किलो में भारत से गोबर खरीद रहे ये देश, दिनोंदिन बढ़ रही डिमांड, जानें वजह


पद पर रहते हुए मैकिनले की हत्‍या


अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत 'डेनाली' का नाम बदलकर फिर से 25वें अमेरिकी राष्ट्रपति विलियम मैकिनले के नाम पर करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना के ​फीनिक्स में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने माउंट मैकिनले का नाम हटा दिया. वह एक महान राष्ट्रपति थे. मैं अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत का नाम एक बार फिर माउंट मैकिनले के नाम पर रखूंगा. मुझे लगता है कि वह इसके हकदार हैं.' पूर्व राष्‍ट्रपति विलियम मैकिनले 1897 से 1901 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और उनकी पद पर रहते हुए हत्या कर दी गई थी.


यह भी पढ़ें: भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ क्‍यों नहीं लगाने दे रहे स्‍थानीय लोग? ठेकेदारों को नहीं मिल रहे मजदूर


पहले भी हो चुका है विवाद


उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत के नाम को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. 1975 में जब अलास्का विधानमंडल ने अमेरिकी संघीय सरकार से आधिकारिक तौर पर इसका नाम 'माउंट मैकिनले' से 'डेनाली' रखने को कहा था. इसके बाद आखिरकार जब ओबामा सत्‍ता में आए तो उन्‍होंने ने 2015 में विलियम मैकिनले माउंटेन का नाम बदलकर डेनाली माउंटेन कर दिया था.


यह भी पढ़ें: भारत को वो पड़ोसी देश जिसमें रहते हैं कई हजार मुस्लिम पर नहीं है एक भी मस्जिद, नमाज अदा करने....


जनता की मांग पर बदला था नाम


दरअसल, अलास्का में दशकों से यह मांग की जा रही थी कि माउंट मैकिनले का नाम बदला जाए. तब बराक ओबामा ने राज्य की इस मांग को स्वीकार करते हुए इस पर्वत का नाम बदलकर माउंट डेनाली कर दिया था. कहा जाता है कि एक 1896 में एक रिसर्चर ने इस पर्वत का अनौपचारिक रूप से नाम माउंट मैकिनले रखा था, फिर 1917 में संघीय सरकार ने अधिकारिक तौर पर यह नाम रखा. लेकिन अलास्का के मूल निवासियों को डेना या दीना कहा जाता है. उन्हीं के नाम पर उत्तरी अमेरिका के सबसे ऊंचे पर्वत को 'डेनाली या दीनाली' कहा गया, जिसका अर्थ होता है सबसे ऊंचा.


यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है कुवैती दीनार, यहां भारतीयों को मिलती है इतनी सैलरी; सुनकर कान से निकलेगा धुआं