UAE Women Children equal Rights as Citizens: खाड़ी देश UAE  ने महिलाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब यहां की महिलाएं अगर किसी विदेशी पुरुष से शादी करेंगी तो बाद में भी उनके बच्चों को अन्य नागरिकों की तरह अधिकार मिलेंगे. देश के राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद जोरदार तारीफ हो रही है. इसको लेकर ट्वीटर पर कई सारे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति ने लिया फैसला


बता दें कि UAE  में अब तक विदेशियों से शादी करने वाली महिलाओं के बच्चों को अन्य नागरिकों की तरह सुविधाएं नहीं मिलती थी. हालांकि, अब इस फैसले में बदलाव किया गया है. राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने विदेशियों से शादी करने वाली महिलाओं के बच्चों को UAE के अन्य नागरिकों की तरह ही शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने का निर्णय लिया है.


सरकारी एजेंसी ने दी जानकारी


यूएई की सरकारी समाचार एजेंसी WAM ने जानकारी दी है कि विदेशियों से शादी करने वाली महिलाओं के बच्चों को सामान्य नागरिकों की तरह ही सुविधाएं देने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. पहले ये अधिकार सिर्फ पुरुषों के पास था.


प्रस्ताव पर किया जाएगा काम


इस फैसले के बाद UAE  के उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति मामलों का मंत्रालय नए घोषित प्रस्ताव को लागू करने का काम करेगा. राष्ट्रपति मामलों के मंत्री प्रस्ताव के नियमों को लागू करने के लिए सभी स्थानीय सरकारों और केंद्रीय सरकार को जरूरी सहायता उपलब्ध कराएंगे. 


ये भी पढ़ेंः Submarines: जब समुद्र का सीना का चीरकर सामने आती है मौत, ये हैं दुनिया की सबसे घातक पनडुब्बियां


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV