वॉशिंगटनः संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने फारस की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हालिया हमलों की आलोचना करते हुए सभी पक्षों से ''अधिकतम संयम बरतने और तनाव कम करने की दिशा में कदम उठाने को कहा है.'' परिषद का कहना है कि टैंकरों पर हमले ''समुद्री नौवहन और ऊर्जा आपूर्ति के लिए गंभीर खतरे को दर्शाते हैं.'' संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन प्रमुख रोजमेरी डिकार्लो द्वारा इन हमलों पर चर्चा और परामर्श के बाद सोमवार को यह बयान पढ़ा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर किए हस्ताक्षर, सुप्रीम लीडर को भी नहीं बख्शा


संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली संस्था सुरक्षा परिषद ने कहा कि ये हमले नौवहन की स्वतंत्रता और समुद्री परिवहन की आजादी के अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करते हैं और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं. अमेरिका ने इन हमलों के पीछे ईरान को जिम्मेदार ठहराया है. जबकि वहीं ईरान ने इनमें किसी भी तरह की संलिप्तता से इंकार किया है. 


(इनपुटः भाषा)