एंकरेज (अलास्का): अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए. भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है.  यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण में स्थित द्वीपों में सुनामी की चेतावनी
भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए संक्षिप्त समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई. हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. 


भूकंप के झटकों के कारण कई दुकानों को नुकसान हुआ है. (फोटो साभार : Reuters)

एंकरेज से 12 किलोमीटर पर महसूस हुआ पहला झटका
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया. एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है. वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए. 


कई उड़ानों को किया गया रद्द
एहतियात के तौर पर प्रशानिक अधिकारियों ने भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं. अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि जब तक पूरी तरह से भूकंप का झटका और सुनामी का खतरा टल नहीं जाता है, तब तक उड़ान सेवा को रद्द ही रखा जाएगा.