Pak-US Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर दिया इस्लामाबाद को तोहफा, पुरानी है बाइडेन और पाकिस्तान की दोस्ती
Pakistan News: जो बाइडेन ने पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान के बेड़े के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. पाकिस्तान को यह वित्तीय मदद इसलिए दी जा रही है ताकि वह वर्तमान और भविष्य में आतंकी खतरों से निपट सकें.
Pakistan US News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटते हुए पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान के बेड़े के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है. पाकिस्तान को यह वित्तीय मदद इसलिए दी जा रही है ताकि वह वर्तमान और भविष्य में आतंकी खतरों से निपट सकें. पिछले चार वर्षों में इस्लामाबाद को दी जा रही यह सबसे बड़ी सुरक्षा सहायता है. बाइडेन को हमेशा से ही पाकिस्तान के समर्थक माना जाता है. शायद यही वजह है कि 2020 में बाइडेन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर पाकिस्तान काफी खुश था.
2008 में की थी पाकिस्तान की मदद
बाइडेन 2008 में कुछ ऐसी ही मदद पाकिस्तान की कर चुके हैं. उस वक्त पाकिस्तान मुश्किलों से घिरा था. आर्थिक मदद बंद हो चुकी थी और दुनिया भर में पाकिस्तान की छवि को धक्का पहुंचा. ऐसे हालात में जो बाइडेन पाकिस्तान के लिए संकट मोचक साबित हुए. सीनेटर रिचर्ड लुगार को साथ लेकर बाइडेन ने पाकिस्तान की मदद की और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश जूनियर फिर से आर्थिक मदद देना शुरू कर दिया. इस मदद के बदले में बाइडेन को दूसरे पाकिस्तान के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान हिलाल-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया था.
कश्मीर के मुद्दे पर भी दिया पाकिस्तान का साथ
कश्मीर के मुद्दे पर भी बाइडेन और उनकी जूनियर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का रुक पाकिस्तान के समर्थन में रहा है. जून 2020 में बाइडेन ने कहा था कि भारत सरकार को कश्मीर के हर जरूरी कदम उठाने चाहिए ताकि यहां के लोगों को उनके अधिकार मिल सकें. बाइडेन ने यह भी कहा था कि कश्मीर के लोगों को इंटरनेट और मोबाइल फोन का अधिकार मिलना चाहिए.
(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)