वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले को 'खौफनाक स्थिति' करार दिया और कहा कि वह इस मामले पर रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और एक बयान जारी करेंगे. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान पर अमेरिका ने बनाया दवाब
इससे अलग, विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पैलाडिनो ने भारत के प्रति पुरजोर समर्थन दिखाते हुए पाकिस्तान को 14 फरवरी को हुए हमले के जिम्मेदारों को सजा देने के लिए कहा. डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि आत्मघाती हमले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और बेहतर होगा कि दोनों एशियाई देश मिलकर रहें.


सही समय आने पर ही करेंगे बातः ट्रंप
ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, "मैंने देखा है. मुझे इस मामले पर बहुत सारी रिपोर्ट मिल रही हैं. हम उचित समय पर इस पर बात करेंगे. बहुत अच्छा होगा कि वे (भारत और पाकिस्तान) मिलकर रहें." ट्रंप ने कहा, "वह (आतंकी हमला) बहुत खौफनाक स्थिति थी. हम रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं और इस पर बयान जारी करेंगे." 


(इनपुटःभाषा)