Russia Visa-Free For Indian: भारत और रूस के बीच बढ़ रही नजदीकियों के बीच एक नई खुशखबरी आई है. इसके तहत अब अगले साल यानी कि साल 2025 से रूस जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी. रूस साल 2025 से भारतीयों के लिए वीजा-फ्री यात्रा शुरू करने जा रहा है. यानी कि अब जो भारतीय लोग रूस जाने की योजना बना रहे हैं, उन्‍हें अब वीजा की टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. अभी रूस अपने वीजा-मुक्त टूरिस्ट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत चीन और ईरान के यात्रियों के लिए वीजा-फ्री एंट्री की इजाजत देता है. अब इस लिस्‍ट में भारत भी शुमार हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: दुबई में भारतीय महिला ने खोला कैफे, 1 लाख रुपए में बिक रही 1 कप चाय, प्रजेंटेशन ही कर देगा दंग


अभी वीजा लेने में लगता है लंबा वक्‍त  


अभी भारतीय नागरिकों को रूस में प्रवेश करने, रहने और बाहर निकलने के लिए वीजा की जरूरत होती है जो कि भारत स्थित रूसी दूतावास द्वारा जारी किया जाता है. वीजा लेने के लिए एक लंबी प्रक्रिया पूरी करनी होती है, जिसमें अच्‍छा-खासा समय भी लगता है. वैसे भारत से रूस की यात्रा करने वालों में ज्‍यादातर कामकाजी लोग और अधिकारी आदि ही शामिल हैं. पर्यटन के लिए भारत से रूस में आवाजाही कम ही है. लेकिन वीजा फ्री ट्रैवल होने से टूरिज्‍म बढ़ सकता है.


यह भी पढ़ें: दादा कर रहा था अपनी पोतियों-बहुओं का रेप, बच्चियों ने सांता क्‍लॉज को लिखी चिट्ठी, पढ़कर रो देंगे


साल 2023 में 60 हजार लोग गए रूस


बीते साल यानी कि साल 2023 में करीबन 60,000 से ज्यादा भारतीयों ने रूस की यात्रा की थी. यह आंकड़ा 2022 से 26 प्रतिशत ज्यादा है. साल 2025 से वीजा फ्री ट्रैवल होने से रूस जाने वाले भारतीयों की संख्‍या में खासी बढ़ोतरी हो सकती है. पिछले साल यह खबर सामने आई थी कि रूस एक नई प्रणाली शुरू करने जा रहा है जिसके तहत रूस और भारत ने वीजा-फ्री टूरिस्ट एक्सचेंज को लागू करने के लिए वीजा प्रतिबंधों को कम करने के लिए एक समझौते पर चर्चा की है.


बता दें कि फिलहाल भारत को 62 देशों में वीजा-फ्री एंट्री मिलती है. थाईलैंड, मालदीव्‍स, केन्‍या, अर्मेनिया, श्रीलंका, नेपाल, भूटान आदि शामिल हैं.