WATCH: गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने रक्षाबंधन पर बंधवाई राखी, भारत से है खास कनेक्शन
Guyana News: गुयाना की आबादी में करीब 40 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं. वहीं 31 फीदसी आबादी हिंदू धर्म को मानती हैं.
गुयाना के राष्ट्रपति के इरफान अली ने अपनी कलाई पर भारतीय समुदाय की महिलाओं द्वारा राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने रक्षाबंधन के त्योहार को भाई और बहन के बीच प्यार और बंधन का प्रतीक बताया.
जॉर्जटाउन, स्थित भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने अपनी एक पोस्ट में कहा, 'भारतीय उच्चायोग और भारतीय समुदाय की महिलाओं रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति इरफान अली को राखी बांधी और सद्भावना और मैत्री तथा हमारी साझा संस्कृति और परंपराओं का सुंदर संदेश फैलाया.'
राष्ट्रपति ने शेयर किया वीडियो
राष्ट्रपति अली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ब्रह्माकुमारीज और गुयाना में भारतीय उच्चायोग की बहनों के साथ रक्षा बंधन मनाते हुए. रक्षा बंधन हिंदू महीने श्रावण की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है, जो जुलाई या अगस्त के दौरान पड़ता है. यह त्यौहार भाई और बहन के बीच प्यार और बंधन का प्रतीक है.'
बता दें भारतीय मूल के अली गुयना के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति हैं. उन्होंने यह पदभार 2 अगस्त 2020 को संभाला है.
राष्ट्रपति अली इससे पहले 15 अगस्त को ट्वीट कर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. उन्होंने लिखा, 'गुयाना की सरकार और लोगों की ओर से मैं भारत की सरकार और लोगों को उनकी 78वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई देता हूं. इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर को गर्व और खुशी के साथ मनाया जाए. हमारे देशों के बीच स्थायी मित्रता फलती-फूलती रहे, ऐसी कामना करता हूं.'
गुयाना में भारतीय मूल के लोग
गुयाना की आबादी में करीब 40 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं. वहीं 31 फीदसी आबादी हिंदू धर्म को मानती हैं. भारतीय मूल के लोगों की उपस्थिति यहां हर तरफ दिखती है. भारतीय त्योहार जैसे दिवाली और होली गुयाना कैलेंडर में मौजूद हैं.
गुयाना, उरुग्वे और सूरीनाम के बाद मुख्य भूमि दक्षिण अमेरिका में क्षेत्रफल की दृष्टि से तीसरा सबसे छोटा संप्रभु राज्य है, और सूरीनाम के बाद दक्षिण अमेरिका में दूसरा सबसे कम आबादी वाला संप्रभु राज्य है.