US News: अमेरिका में एक टीवी शो होस्ट ने लाइव प्रासरण में शुक्रवार (29 मार्च) को हलचल मचा दी. वह सोशल मीडिया पर एक जज की बेटी के बारे में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टिप्पणियों के बारे में बता रही जब उसने गुस्से में स्क्रिप्ट हवा में उछाल दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MSNBC होस्ट निकोल वालेस (Nicolle Wallace) ने अपने शो के दौरान कहा, 'हमें बातचीत बदलने की जरूरत है. जितना मैं आज गिन सकती हूं उससे कहीं अधिक बार मैंने जजों और उनके बच्चों के खिलाफ धमकियों के कारण प्रतिबंध आदेशों (Gag Order) के बारे में ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्ट की है.'


पूर्व राष्ट्रपति की आलोचना की
वालेस ने पूर्व फेडरल जज माइकल लुटिग, MSNBC के जॉन हेइलमैन, लिसा रुबिन और ग्लेन किर्श्नर के साथ मिलकर ट्रम्प की आलोचना की. उन्होंने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर 'हर संघीय आपराधिक मुकदमे' में देरी करवाने के लिए 'देश की सुप्रीम कोर्ट' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.


 



वालेस ने कहा, 'डोनाल्ड ट्रंप बेशर्मी से और बार-बार जजों पर निशाना साधते हैं.' उन्होंने कहा, 'जजों के पास उनकी सुरक्षा के लिए कोई सीक्रेट सर्विस नहीं है. हम अलग क्या करने जा रहे हैं, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप निश्चित रूप से नहीं बदल रहे हैं.' वहीं


लुटिग ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ने जब से अदालतों और उनके जजों पर अपने क्रूर हमले शुरू किए, तब से ही उनका उद्देश्य अदालतों को अवैध बनाना रहा है. इस तरह, अगर कभी किसी भी मामले में ट्रंप के खिलाफ फैसला सुनाया गया, तो उनके समर्थक, उन फैसलों को राजनीति से प्रेरित बताकर खारिज कर देंगे.'


क्या है मामला?
बता दें ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक जज की बेटी के बारे में आलोचनात्मक पोस्ट साझा की थी. मैनहट्टन प्रॉसिक्यूटर्स ने न्यायाधीश से उनकी बेटी के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ट्रम्प पर लगाए गए प्रतिबंध आदेश (Gag Order) को स्पष्ट करने का अनुरोध किया था.


ट्रम्प ने न्यूयॉर्क के जज जुआन मर्चन पर डेमोक्रेटिक राजनीतिक सलाहकार के रूप में अपनी बेटी के हितों का पक्ष लेने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि जज की बेटी, लॉरेन मर्चन,  की कंपनी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन और दूसरे डेमोक्रेट के चुनावी कैंपेन पर काम किया है.


पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि जज की बेटी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें यह दर्शाया गया था कि उसका मकसद ट्रंप को जेल में देखना है.