Joe Biden Interview Controversy: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का इंटरव्यू लेने वाली रेडियो होस्ट एंड्रिया लॉफुल-सैंडर्स ने  WURD रेडियो से इस्तीफा दे दिया है.  स्टेशन ने रविवार को सीएनएन को यह जानकारी दी. सैंडर्स ने दावा किया था उन्हें बाइडेन की कैंपेन टीम की तरफ से इंटरव्यू से पहले सवाल दिए गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलाडेल्फिया स्थित स्टेशन की अध्यक्ष और सीईओ सारा लोमैक्स ने रविवार को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान कहा, ‘इस इंटरव्यू में व्हाइट हाउस की तरफ से दिए गए पूर्व-निर्धारित प्रश्न शामिल थे, जो श्रोताओं के प्रति जवाबदेह एक स्वतंत्र मीडिया आउटलेट बने रहने की हमारी प्रथा का उल्लंघन करता है.


बयान में कहा, ‘लॉफुल-सैंडर्स और WURD रेडियो ने तुरंत प्रभाव से अलग होने के लिए पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है.’


WURD पेंसिल्वेनिया का एकमात्र अश्वेत स्वामित्व वाला टॉक रेडियो स्टेशन है.


‘WURD रेडियो किसी का मुखपत्र नहीं है
लोमैक्स ने कहा कि स्टेशन को अपने प्राथमिक दर्शकों, अश्वेत फिलाडेल्फियावासियों के लिए एक स्वतंत्र, भरोसेमंद आवाज़ होने पर गर्व है.  समय से पहले दिए गए सवालों का उपयोग करना ‘इस भरोसे को ख़तरे में डालता है और यह ऐसी प्रथा नहीं है जिसे WURD रेडियो प्रैक्टिस या आधिकारिक नीति के रूप में अपनाता या समर्थन करता हो. उन्होंने कहा, ‘WURD रेडियो बाइडेन या किसी अन्य प्रशासन का मुखपत्र नहीं है.’


सैंडर्स सवाल दिए जाने की बात की थी स्वीकार
लॉफुल-सैंडर्स ने पिछले हफ़्ते बाइडेन से बात की और उनसे चार सवाल पूछे. ये चार प्रश्न थे - इस चुनाव में क्या दांव पर लगा है, बाइडेन की उपलब्धियां,  बाइडेन की बहस का प्रदर्शन और वे संकोची मतदाताओं से क्या कहेंगे.


शनिवार को CNN के विक्टर ब्लैकवेल के साथ एक इंटरव्यू में, सैंडर्स ने कहा कि ये सवाल उन आठ सवालों का हिस्सा थे जो इंटरव्यू से पहले बाइडेन के सहयोगियों की तरफ से उन्हें सुझाए गए थे. उन्होंने कहा, ‘प्रश्न मेरे पास अप्रूवल के लिए भेजे गए थे. मैंने उन्हें मंजूरी दे दी.’


फिर से उठा बाइडेन की सूझबूझ का मुद्दा
इस पूरे मामले ने उस तूफान को और भड़का दिया है जो पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में में फीके प्रदर्शन के बाद से बाइडेन की उम्र और सूझबूझ को लेकर उठा था.  


बहस में बाइडेन की परफॉर्मेंस ने कई टॉप डेमोक्रेट्स को निराशा और चिंता में डाल दिया. पार्टी इस बात की भी चर्चा है कि उन्हें पार्टी का नामांकन स्वीकार नहीं करना चाहिए.


सैंडर्स का इंटरव्यू लेने वाले ब्लैकवेल ने कहा, ‘अगर व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की जीवंतता, जोश ... को साबित करने की कोशिश कर रहा है, तो मुझे नहीं पता कि वे इंटरव्यू से पहले सवाल भेजकर ऐसा कैसे करते हैं,  क्या इसलिए कि राष्ट्रपति को पता चल जाए कि आगे क्या होने वाला है.’


ब्लैकवेल ने बताया कि लॉफुल-सैंडर्स और मिल्वौकी में ‘द अर्ल इनग्राम शो’ के होस्ट अर्ल इनग्राम, (जिन्होंने इस हफ्ते प्रेसिडेंट का इंटरव्यू लिया था) - दोनों ने बाइडेन से ‘मूल रूप से एक ही प्रश्न पूछे.’


बाइडेन प्रचार टीम ने क्या कहा?
शनिवार को बाइडेन प्रचार टीम के प्रवक्ता ने होस्ट को सवालों दिए जाने से इनकार नहीं किया, लेकिन कहा, ‘हम इन सवालों के स्वीकार किए जाने पर इंटरव्यू की शर्त नहीं रखते हैं.’


प्रवक्ता लॉरेन हिट ने एक बयान में कहा, ‘इंटरव्यू लेने वालों के साथ अपनी पसंद के मुद्दे शेयर करना कोई असामान्य बात नहीं है.’


बाइडेन कैंपेन टीम ने शनिवार को बाद में कहा कि वह अब इंटरव्यू लेने वाले को कोई भी प्रश्न नहीं सुझाएगा. बाइडेन बुकिंग ऑपरेशन से परिचित एक सूत्र ने सीएनएन को बताया, ‘हालांकि साक्षात्कार होस्ट हमेशा से ही अपनी पसंद के अनुसार कोई भी प्रश्न पूछने के लिए स्वतंत्र रहे हैं, लेकिन आगे चलकर हम सुझाए गए प्रश्न देने से बचेंगे.’