कहां हैं इवांका ट्रंप? चुनावी मुहिम से पूरी तरह गायब है परिवार; पति ने हार-जीत पर कह दी बड़ी बात
Ivanka Trump: डोनाल्ड ट्रंप की सबसे चहीती बेटी कही जाने वाले इवांका ट्रंप को लेकर सवाल उठने लगे हैं. 2016 में अहम किरदार अदा करने वाली इवांका ट्रंप इस बार चुनावी मुहिम से पूरी तरह गायब हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या उन्होंने राजनीति से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है?
Ivanka Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा चुनाव में राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनावी मुहिम में सारा जोर लगा हुए हैं, लेकिन सवाल उठ रहा है कि उनकी बेटी इवांका ट्रंप कहां हैं? ना ही इवांका ट्रंप कहीं नजर आ रही हैं और ना ही उनके पति जेरेड कुशनगर. कहा जा रहा है कि वे राजनीतिक लड़ाई से खुद को दूर रखना चाहते हैं. कभी-कभी बयान जारी करते हैं लेकिन ट्रंप की चुनावी मुहिम से काफी हद तक बचते हैं. वैसे करीब दो साल पहले इवांका ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए राजनीती से बाहर निकलने की घोषणा करते हुए अपने पिता का समर्थन करते रहने की बात कही थी.
2016 में निभाया था बड़ा किरदार:
हालांकि उनका यह कहना कितना मुनासिब है? सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह थोड़ा अजीब है कि इवांका जो कभी अपने पिता के प्रशासन में अहम किरदार अदा कर चुकी हैं. 2016 के चुनाव में भी इवांका ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को जोड़ने में बड़ा रोल निभाया था. इवांका की मौजूदगी ट्रंप की विवादास्पद छवि को अक्सर मानवीय बना देती थी. लेकिन इस बार उनका अलग रहना लोगों की नजर में चुभ रहा है और राजनीतिक विश्लेषकों को नई अटकले पैदा करने का मौका दे दिया है.
पति ने दिया बड़ा इशारा:
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इवांका ने राजनीति में वापसी करने की इच्छा पर को पॉजिटिव रिस्पान्स नहीं मिला. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि जब श्रीमती कुशनर ने साक्षात्कार से इनकार कर दिया, तो उनके पति ने राजनीति में उनकी वापसी के बारे में सीधे तौर पर 'नहीं' कहा. 43 वर्षीय जेरेड कुशनर ने इस बात पर जोर दिया कि इवांका ने वाशिंगटन छोड़ने के बाद अपने जीवन के उस अध्याय को बंद करने का फैसला किया था और वह उस विकल्प पर दृढ़ हैं. उन्होंने इशारा दिया कि डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच चुनाव का परिणाम उनके परिवार के लिए बहुत कम बदलाव ला सकता है.
वापसी की भी अटकलें:
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि अगर उनके पिता 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो उनकी वापसी संभव है. रिपोर्ट में बताया गया कि शायद डोनाल्ड उन्हें किसी विदेशी यात्रा के लिए नियुक्त करें, वह कभी-कभार उनके साथ यात्रा करती दिखाई दे सकती हैं या किसी विशेष परियोजना पर काम कर सकती हैं, जिसमें दिन-प्रतिदिन की जिम्मेदारियां शामिल न हों.
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.