Mount Everest Climbers: नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही कामी रीता शेरपा ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 29वीं बार चढ़ाई की. इस तरह उन्होंने एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय में पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग के अनुसार, अनुभवी पर्वतारोही शेरपा (54) रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 8,849 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचे थे.


नेपाल के ‘सेवन समिट ट्रेक्स’ ने इस पर्वतारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसमें 20 पर्वातारोही शामिल हुए थे.


‘सेवन समिट ट्रेक्स’ ने एक बयान जारी कर बताया, 'कामी सहित सेवन समिट ट्रेक्स के कम से कम 20 पर्वतारोहियों ने रविवार सुबह माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की.' पर्वतारोही दल में नेपाल के 13 पर्वतारोहियों के अलावा शेष अमेरिका, कनाडा और कजाकिस्तान से थे.


कौन हैं पर्वतारोही कामी रीता शेरपा?
‘सेवन समिट ट्रेक्स’ के वरिष्ठ पर्वतीय गाइड कामी का जन्म 17 जनवरी 1970 को हुआ था. उनके पिता 1950 में एवरेस्ट को विदेशी पर्वतारोहियों के लिए खोले जाने के बाद पहले पेशेवर शेरपा गाइडों में से एक थे. उनके भाई लकपा रीटा भी एक गाइड हैं, जिन्होंने 17 बार एवरेस्ट पर चढ़ाई की.


कामी ने सबसे पहले 1992 में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई की थी. तब वह एक सहायक कर्मचारी के रूप में शामिल हुए थे.


2017 में, कामी रीता 21 बार माउंट एवरेस्ट के शिखर पर पहुंचने वाले तीसरे व्यक्ति थे, उन्होंने यह रिकॉर्ड अपा शेरपा और फुरबा ताशी शेरपा के साथ साझा किया. अपा शेरपा और ताशी शेरपा बाद में रिटायर हो गए.


16 मई 2018 को, 48 साल की उम्र में, कामी रीता 22 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए.


कामी रीता कुल मिलाकर 38 बार 8,000 मीटर से ऊंचे पर्वत चोटियों फतेह कर चुके हैं. इनमें एवरेस्ट (29), चो-ओयू आठ बार (2001, 2004, 2006, 2009, 2011, 2013, 2014 और 2016), ल्होत्से एक बार (2011) और के2 एक बार (2014) शामिल हैं.


कामी से ज्यादा पीछे नहीं है ये पर्वता रोही
‘रिपब्लिका’ समाचार पत्र के अनुसार, पिछले साल सोलुखुम्बु के पसंद दावा शेरपा ने 27वीं बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी, लेकिन इस सीजन में उन्होंने चढ़ाई करने के बारे में अभी फैसला नहीं किया है.


ब्रिटिश पर्वतारोही ने भी अपने नाम किया रिकॉर्ड
इस बीच, एक प्रसिद्ध ब्रिटिश पर्वतारोही ने 18वीं बार दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ाई की. इस तरह उन्होंने किसी भी विदेशी पर्वतारोही द्वारा सबसे अधिक माउंट एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.


‘द हिमालयन टाइम्स’ की खबर के अनुसार, दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के ग्लॉस्टरशायर के केंटन कूल ने माउंट एवरेस्ट पर सबसे अधिक बार चढ़ने का अपना ब्रिटिश रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.


(इनपुट - एजेंसी)


Photo Credit: Instagram/kamiritasherpa