Israel Hamas War: गाजा का अल शिफा अस्पताल क्यों बना IDF का मेन टारगेट, इसे लेकर क्या है इजरायल का आरोप
Al Shifa Hospital Gaza: गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल अल-शिफा, इजरायली सेना का मुख्य टारगेट बन गया है. इजरायल का आरोप है कि अस्पताल परिसर के नीचे हमास का कमांड सेंटर है.
World News in Hindi: गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल अल-शिफा, इजरायली सेना का मुख्य टारगेट बन गया है. इजरायल का आरोप है कि अस्पताल परिसर के नीचे हमास का कमांड सेंटर है. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल के अधिकारियों और हमास ने इस आरोप से इनकार किया है. माना जाता है कि अस्पताल के अंदर और उसके आसपास हजारों फिलिस्तीनी शरण लिए हुए हैं. सीएनएन के मुताबिक यहां डॉक्टर मोमबत्ती की रोशनी में काम कर रहे हैं और समय से पहले जन्मे बच्चों को जीवित रखने के लिए उन्हें पन्नी में लपेट रहे हैं. बुधवार की सुबह (स्थानीय समयानुसार), इज़रायली सेना ने कहा कि वह गाजा में 'शिफा अस्पताल के एक खास एरिया में हमास के खिलाफ एक सटीक और लक्षित अभियान चला रही है.'
ऑपरेशन को सही बताने के लिए इजरायल दे रहा ये दलीलें?
अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत युद्ध के समय अस्पतालों को सुरक्षा प्रदान की जाती है. हालांकि इज़राइल ने एक बयान में कहा कि हमास द्वारा ‘शिफा अस्पताल का निरंतर सैन्य उपयोग इसके प्रोटेक्टिड स्टेटस को खतरे में डालता है.' इजरायल का मानना है कि उसने हमास के कार्यकर्ताओं को इमारत के अंदर अपनी कथित गतिविधियों को रोकने के लिए पर्याप्त समय दिया है.
इजरायली सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने सीएनएन को बताया कि अस्पताल में नागरिकों की मौजूदगी के कारण वहां ग्राउंड ऑपरेशन 'चुनौतीपूर्ण' हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने नुकसान को करने के लिए छापेमारी करने वालों में डॉक्टरों और अरबी बोलने वालों की मौजूदगी निश्चित की है.
अस्पताल में कैसे हैं हालात?
वहीं अस्पताल के एक डॉक्टर खालिद अबू समरा ने सीएनएन को बताया कि परिसर पर इजरायली ऑपरेशन शुरू होने से पहले उन्हें 30 मिनट की चेतावनी दी गई. उन्होंने कहा, 'हमें खिड़कियों और बालकॉनियों से दूर रहने के लिए कहा गया. हम बख्तरबंद वाहनों की आवाज़ सुन सकते हैं, वे परिसर के प्रवेश द्वार के बहुत करीब हैं.'
हमास ने हमले के लिए बाइडेन को बताया जिम्मेदार
फिलिस्तीनी समूह हमास ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में इजरायली सेना के ऑपरेशन के लिए 'पूरी तरह से जिम्मेदार' होने का आरोप लगाया।
हमास ने एक बयान में कहा, 'हम अल-शिफा मेडिकल परिसर पर हमले के लिए कब्जे (इजरायल) और राष्ट्रपति बाइडेन को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं.'
बयान के मुताबिक व्हाइट हाउस और पेंटागन ने अस्पताल को लेकर इजरायल के झूठे दावे को स्वीकार कर कब्जे (इजरायल) को नागरिकों के खिलाफ और अधिक नरसंहार करने के लिए हरी झंडी दे दी है.