ब्रासिलिया: बच्चा खोने का गम और परिवार (Family) के खौफ ने एक महिला को अपराधी बना दिया. आरोपी ने अस्पताल (Hospital) से किसी दूसरी महिला का बच्चा चुराने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. वारदात से कुछ दिन पहले ही आरोपी महिला का गर्भपात हुआ था. इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगी थी, उसे यह डर भी सता रहा था कि फैमिली को इसके बारे में पता चलने पर सब उससे नाराज हो जाएंगे.


Husband भी रहा अंजान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील (Brazil) के Curtiba की रहने वाली 23 वर्षीय तलिता मीरेलेस (Talita Meireles) का मिस्कैरिज (Miscarriage) हो गया था. तलिता ने यह बात किसी को नहीं बताई थी. यहां तक कि अपने पति (Husband) को भी उसने कुछ नहीं बताया था. आरोपी की योजना थी कि वह अस्पताल से किसी का बच्चा चुरा लेगी और फिर उसे अपना बताएगी. हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं हो पाई. 


ये भी पढ़ें -Brazil के राष्ट्रपति हुए हिचकियों से बेहाल, Jair Bolsonaro को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, हो सकती है सर्जरी


नहीं पता था Camera है


वारदात को अंजाम देने के लिए तलिता मीरेलेस ने नर्स (Nurse) की ड्रेस पहनी, ताकि वह सभी को चकमा दे सके, लेकिन वो CCTV कैमरों को चकमा नहीं दे पाई. किसी दूसरी महिला के बच्चे को उठाकर बाहर जाते हुए तलिता कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि अपने बच्चे को खोने के बाद से वह सदमे में थी. वह सिर्फ एक बच्चा चाहती थी जिसे वह अपना मानकर बढ़ा कर सके. उसे नहीं पता था कि अस्पताल में कहां-कहां कैमरे लगे हैं.


चेंजिंग रूम में मिली Uniform


आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो ऐसे समय मैटरनिटी वार्ड पहुंची जब हॉस्पिटल स्टाफ की शिफ्ट चेंज हो रही थी. अस्पताल में किसी ने भी उससे कुछ नहीं पूछा और न ही रजिस्टर पर साइन करने को कहा. अंदर दाखिल होने के बाद उसे चेंजिंग रूम में नर्स की यूनिफार्म दिखाई दी, जो उसने तुरंत पहन ली. तलिता मीरेलेस ने बताया कि वार्ड में एक महिला अपने बच्चे के साथ मौजूद थी. उसने महिला से कहा कि बच्चे के कुछ टेस्ट होने हैं और वह बच्चे को लेकर बाहर आ गई.


ऐसे फेल हुई महिला की योजना 


तलिता मीरेलेस बच्चे को लेकर अस्पताल से निकलने ही वाली थी, तभी एक स्टाफ ने उसे रोक लिया. दरअसल, आरोपी ने नर्स की यूनिफार्म तो पहन ली, लेकिन उसके हाथ में पेशंट का रिस्टबैंड नहीं था. अस्पताल के नियमों के अनुसार, नर्स जिस मरीज की देखरेख करती हैं उसके नाम वाला रिस्टबैंड उन्हें पहनना पड़ता है. जब कर्मचारी ने तलिता से सवाल जवाब किए, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई. इसके बाद जब CCTV फुटेज देखी गई तो पूरी कहानी सामने आ गई.