Bright Future की चाह में नर्क बनी जिंदगी: UK के Brothels में कैद थी Brazil की महिला, हर रोज होता था जिस्म का सौदा
बेहतर भविष्य की चाह में ब्राजील की महिला जब ब्रिटेन पहुंची, तो एक ही झटके में उसकी पूरी जिंदगी बदल गई. उसने खुद को जिस्मफरोशी के दलदल में फंसा पाया. कई सालों तक नर्क जैसी जिंदगी बिताने के बाद एक दिन महिला को मौका मिला और वह भागकर सीधे ब्राजील पहुंच गई.
लंदन: ब्राजील से ब्रिटेन (Brazil to Britain) लाई गई सिल्विया (Sylvia) की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. सिल्विया को कुछ साल पहले बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर एक महिला ब्रिटेन लेकर आई थी, लेकिन यहां उसे जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल दिया गया. उससे हर रोज 16 से 17 घंटे काम करवाया जाता और इनकार करने पर मारपीट होती थी. करीब सात वर्षों तक नर्क जैसी जिंदगी बिताने के बाद आखिरकार एक दिन सिल्विया को मौका मिला और वह भागकर सीधे ब्राजील वापस पहुंच गई.
पूरे Week करना होता था काम
‘डेली मेल’ में छपी खबर के अनुसार, सिल्विया (Sylvia) ने चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री ‘हंटिंग द सेक्स ट्रैफिकर्स’ (Channel 4 documentary Hunting the Sex Traffickers) में अपनी आपबीती सुनाई है. सिल्विया ने बताया कि उसे ब्रिटेन के कई वेश्यालयों (Brothels) में बेचा गया. जहां उससे हफ्ते में सातों दिन 16 से 17 घंटे काम करवाया जाता था और उसके ऐवज में उसे £ 20 (करीब दो हजार रुपये) मिलते थे.
Sex Workers का Rape है आम
सिल्विया ने बताया कि लंदन में सेक्स वर्कर्स (Sex Workers) के साथ लूटपाट की घटनाएं भी आम बात हैं. युवाओं के गैंग चाकू की नोक पर लूटपाट करते हैं और महिलाओं में इतना साहस भी नहीं बचता कि वो पुलिस में शिकायत कर सकें. इतना ही नहीं, सेक्स वर्कर्स का रेप भी वहां आम बात है. अपने साथ हुई क्रूरता को याद करते हुए सिल्विया ने कहा कि ब्रिटेन में एक HIV पॉजिटिव व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया था.
रोजाना आते थे 10 से 12 Client
हर रोज 10 से 12 क्लाइंट सिल्विया का शारीरिक शोषण करते थे और उसके पास खामोशी से सबकुछ सहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता था. पीड़िता ने कहा, ‘सब कुछ बहुत दुखदाई था. कमरे के अंदर पैसों से जिस्म खरीदने वाले राक्षसों का सामना करना पड़ता था और बाहर लुटेरों का. हमें तरह-तरह की दवाएं भी खानी पड़ती थीं ताकि किसी से बीमारी न लग जाए’. सिल्विया ने बताया कि लंदन में पांच-छह युवाओं का एक गैंग था, जो हमारे घरों में घुसकर भी लूटपाट करता था. उन्हें पता था कि हम पुलिस को नहीं बुलाएंगे. इसलिए वो अपनी मनमानी करते थे’.
‘Message भेजकर बोला मुझे HIV है’
एक घटना याद करते हुए सिल्विया ने कहा, ‘एक दिन मैं ऑक्सफोर्ड में थी, तभी एक युवक आया और मुझे अपने साथ ले गया. वहां उसने कंडोम फेंक दिया और मेरी मर्जी के खिलाफ मेरे साथ सेक्स किया. बाद में उसने मुझे टेक्स्ट मैसेज भेजकर बताया कि उसे HIV था’. चैनल 4 की यह डॉक्यूमेंट्री संगठित अपराधों को लेकर पुलिस की जांच पर आधारित है. इसमें सिल्विया की तरह और भी कई महिलाओं के बारे में बताया गया है, जिन्हें धोखे से जिस्मफरोशी के दलदल में धकेला गया.