Daily Panchang 2 मार्च 2021 मंगलवार के खास उपायों से बन जाएगी जिंदगी

मंगलवार का दिन वीर हनुमान की पूजा का विशेष दिन होता है. इसके अलावा अगर इस दिन आप कुछ अचूक उपायों को करेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है. सबसे खास बात है कि ये उपाय बेहद ही सरल हैं. इन्हें बड़ी आसानी से किया जा सकता है. मंगलवार को लाल गाय को रोटी खिलाएं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2021, 06:18 AM IST
  • मंगलवार का दिन वीर हनुमान की पूजा के लिए विशेष दिन होता है
  • मंगलवार को राम शलाका का पाठ करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
Daily Panchang 2 मार्च 2021 मंगलवार के खास उपायों से बन जाएगी जिंदगी

नई दिल्लीः आज फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज 02 मार्च 2021 और दिन मंगलवार है. आज चित्रा नक्षत्र के साथ गण्ड योग है, इसलिए इसे ध्यान से देख लीजिए. मंगलवार का दिन है,

आज वीरवर हनुमान की आराधना कीजिए. सारे कार्य सफल होंगें.

पंचाग
दिन- मंगलवार
महीना- फाल्गुन, कृष्ण पक्ष
तिथि- चतुर्थी

आज का नक्षत्र-
आज चित्रा नक्षत्र है.

आज का योग- चित्रा नक्षत्र के साथ गण्ड योग है

शुभ मुहूर्त
दोपहर 12:16 से 12:59 तक शुभ मुहूर्त है. इस समय कोई भी कार्य करें, सब शुभ होगा. 

राहुकाल
आज का राहुकाल दोपहर 03:25 से 04:51 तक है. इस दौरान कोई शुभ काम न करें. 

आज मंगलवार के दिन करें ये सरल उपाय
मंगलवार का दिन वीर हनुमान की पूजा का विशेष दिन होता है. इसके अलावा अगर इस दिन आप कुछ अचूक उपायों को करेंगे तो आपके जीवन में खुशहाली आ सकती है. सबसे खास बात है कि ये उपाय बेहद ही सरल हैं. इन्हें बड़ी आसानी से किया जा सकता है. मंगलवार को लाल गाय को रोटी खिलाएं.

हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं. मंगलवार का व्रत धारण करें. हनुमान मंदिर में तुलसी का पत्ता चढ़ाएं.

राम शलाका का पाठ करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. हनुमान मंदिर या गणेश जी के मंदिर में नारियल चढ़ाएं. मंगलवार के दिन शुद्ध और सात्विक भोजन करें. लाल रंग के वस्त्र धारण करें. इनमें से कोई भी उपाय करने पर आपको वीर हनुमान की कृपा प्राप्त होगी.

राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें
बुरी नजर से बचने के लिए मंगलवार के दिन सुबह धागे में चार मिर्चें नीचे तथा तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नीबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटकाएं. मंगलवार को शाम के समय हनुमान जी को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं. हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है. जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़