Holika Dahan timing 2024: 700 साल बाद 9 शुभ योगों में आज होगा होलिका दहन, पहली बार बना है ऐसा संयोग

Holika Dahan timing 2024: हर साल फाल्गुन पूर्णिमा पर होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. ये परंपरा हजारों साल पुरानी है. होलिका दहन से कई मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं. इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी है लेकिन भारत में नहीं दिखने के कारण इसका महत्व नहीं रहेगा.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Mar 24, 2024, 07:36 AM IST
  • 24 मार्च को 9 बड़े शुभ योग में होलिका दहन
  • शुभ संयोग पिछले 700 वर्षों में नहीं दिखा
Holika Dahan timing 2024: 700 साल बाद 9 शुभ योगों में आज होगा होलिका दहन, पहली बार बना है ऐसा संयोग

नई दिल्ली: Holika Dahan timing 2024: 24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 को होली खेली जाएगी. इस साल होलिका दहन पर भद्रा का अशुभ काल रात करीब 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. शहरों के हिसाब से ये समय कुछ मिनट आगे-पीछे हो सकता है. इसलिए रात  11  बजकर 13 मिनट के बाद होली जलानी चाहिए. इस बार होली पर चंद्र ग्रहण भी है लेकिन भारत में नहीं दिखने के कारण इसका महत्व नहीं रहेगा. इस बार भद्रा दोष रहेगा इसलिए शाम की बजाय रात में होलिका दहन होगा. इस बार होलिका दहन के वक्त सितारे बेहद खास रहेंगे.

24 मार्च को सुबह करीब 8 बजकर 13 मिनट तक चतुर्दशी रहेगी.  उसके बाद पूर्णिमा शुरू हो जाएगी जो 25 मार्च को सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक रहेगी. पूर्णिमा दो दिन तक होने से कन्फ्यूजन हो रहा है. 24 की शाम को पूर्णिमा होने से इसी तारीख को भद्रा खत्म होने के बाद होलिका दहन करना चाहिए. वहीं, 25 मार्च को सूर्योदय के वक्त पूर्णिमा तिथि होने पर इस दिन स्नान-दान और व्रत-पूजा करना चाहिए.

होलिका दहन पर रहेगा भद्रा का साया 
हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार होलिका दहन के लिए एक घंटा 20 मिनट का ही समय रहेगा. इसकी वजह इस दिन उस दिन भद्रा प्रातः 9 बजकर 55 मिनट से आरंभ होकर रात्रि 11 बजकर 13 मिनट तक भूमि लोक की रहेगी. इसलिए होलिका दहन भद्रा के पश्चात रात्रि 11 बजकर 13 मिनट से रात्रि 12 बजकर 33 मिनट के मध्य होगा.

24 मार्च को 9 बड़े शुभ योग में होलिका दहन
इस बार होलिका दहन के वक्त सितारे बेहद खास रहेंगे. जिससे 9 बड़े शुभ योग बनेंगे. ऐसा शुभ संयोग पिछले 700 वर्षों में नहीं दिखा. होलिका दहन के वक्त सर्वार्थसिद्धि, लक्ष्मी, पर्वत, केदार, वरिष्ठ, अमला, उभयचरी, सरल और शश महापुरुष योग बन रहे हैं. इन योग में होली जलने से परेशानियां और रोग दूर होंगे. ये शुभ योग समृद्धि और सफलतादायक रहेंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़