Aaj Ka Panchang: रविवार को करें ये उपाय, कुंडली में सूर्य होंगे मजबूत, जानें आज का शुभ मुहूर्त
Aaj Ka Panchang: आज रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. अगर आपके जीवन में कोई भी परेशानी है तो सूर्य देव को प्रसन्न कर अपनी सारी परेशानियों से निजात पा सकते हैं. सूर्य की कृपा से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है.
नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज रविवार है. रविवार का दिन सूर्य देव की आराधना का विशेष दिन माना जाता है. अगर आपके जीवन में कोई भी परेशानी है तो सूर्य देव को प्रसन्न कर अपनी सारी परेशानियों से निजात पा सकते हैं. सूर्य की कृपा से व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान प्राप्त होता है. साथ ही, नौकरी और भाग्य संबंधी परेशानियां भी सूर्य पूजा से दूर हो सकती हैं.
सुबह भगवान सूर्य को दें अर्घ्य
प्रतिदिन सुबह तांबे के लोटे में जल लेकर और उसमें लाल फूल, चावल डालकर प्रसन्न मन से सूर्य मंत्र का जाप करते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इस अर्घ्यदान से भगवान सूर्य प्रसन्न होकर आयु, आरोग्य, धन, धान्य, पुत्र, मित्र, तेज, यश, विद्या, वैभव और सौभाग्य प्रदान करते हैं.
शास्त्रों में सूर्य पूजा के लिए कई मंत्र बताए गए हैं, इन मंत्रों का जप सुबह-सुबह करना चाहिए. रविवार से शुरू करके हर रोज सूर्य मंत्रों का जप करें और सूर्य को जल अर्पित करें.
श्रेष्ठ माना जाता है सूर्य देव का व्रत
ये उपाय सभी सुख प्रदान करने वाला माना गया है और सूर्य नमस्कार करने से बल, बुद्धि, विद्या, वैभव, तेज, ओज, पराक्रम और दिव्यता आती है.
सूर्य देव का व्रत सबसे श्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि यह व्रत सुख और शांति देता है. पौराणिक धार्मिक ग्रंथों में भगवान सूर्य के अर्घ्यदान की विशेष महत्ता बताई गई है.
सूर्य कमजोर हों तो हो सकती हैं आर्थिक दिक्कतें
ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति की कुंडली में यदि सूर्य देव मजबूत स्थिति में हों, तो ऐसे व्यक्ति को धन, मान-सम्मान और सेहत की प्राप्ति होती है, लेकिन यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य कमजोर हो, तो ऐसे में उस व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों के साथ अन्य कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.
आज का पंचांग
श्रावण - शुक्ल पक्ष - दशमी तिथि - रविवार
नक्षत्र - अनुराधा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग - ब्रह्म योग
चंद्रमा का वृश्चिक राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त -12.06 बजे से 12.58 बजे तक
राहु काल - 05.24 बजे से 07.01 बजे तक
त्योहार- सावन की नवमी
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
एक कलश में सवा किलो जौ और सात दूर्वा और रखकर एक चौकोर लाल वस्त्र से घड़े का मुंह बांध दीजिए. सायंकाल के बाद नदी अथवा सुनसान जगह पर रखें और कलश के एक दीपक जलाकर अपनी मनोकामना का स्मरण करें. लौटते समय मुड़कर नहीं देखना है.
यह भी पढ़ें: Daily Horoscope: मीन को मिलेगा लाभ, जानें वृष, कर्क, कन्या, धनु का कैसा रहेगा रविवार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.