नई दिल्लीः Horoscope 15 May 2022: ग्रह-नक्षत्रों की चाल हर किसी की जिंदगी पर असर डालती है. यह अच्छा-बुरा दोनों तरह का हो सकता है. लेकिन, हर राशि को लेकर कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जो मददगार साबित हो सकते हैं. आज के राशिफल में आचार्य विक्रमादित्य से जानिए शुभ अंक, शुभ रंग और उपायः 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष
आज के दिन आप धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं. परिवार के साथ मिलकर किसी ज़रूरी फ़ैसले को अन्तिम रूप दिया जा सकता है. 
शुभ अंक - 9
शुभ रंग - लाल 
उपाय - सत्यनारायण जी का पूजन करें.


वृष 
आज आप अपना धैर्य न खोयें, खास तौर पर मुश्किल हालात में. धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है. किसी नए काम के आगाज के लिए आपको पहले उसके बारे में अनुभवी लोगों से बात करनी चाहिए. 
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - माता लक्ष्मी को लाल पुष्प अर्पित करें.


मिथुन 
आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी. आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी. वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है. पारिवारिक जिंदगी में तनाव रहेगा. संतान पक्ष की ओर से निराशाजनक समाचार प्राप्त हो सकता है.
शुभ अंक - 7
शुभ रंग - सफेद
उपाय - गाय को रोटी खिलाएं.


कर्क 
आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है. लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है. प्रिय को नजरअंदाज करना तनाव का कारण बन सकता है. आज किसी कार्य की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है. मित्र का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - सूर्य को अर्घ्य दें.


सिंह
आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा. अधूरे पड़े कार्य को पूरा करेंगे. साझेदारी के व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. परिवार के साथ किसी मॉल या शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जाने की संभावना है. बजट का ख्याल रखें. यात्रा के योग हैं.
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - आदित्य का ध्यान एवं पाठ करें.


कन्या
आज का दिन मौज-मस्ती का रहेगा. निवेश करना फायदेमंद रहेगा. किसी दोस्त से सुखद मुलाकात होगी. विवाद को शांति और सहमति से निपटाने का प्रयास करें.
शुभ अंक - 1
शुभ रंग - नारंगी 
उपाय - आज किसी मंदिर में गुप्त दान करना आपके लिए शुभ रहेगा.


तुला
आपकी मेहनत आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार सबित होगी. आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे. समय अभाव के कारण कोई महत्वपूर्ण कार्य कल पर टाल सकते हैं. कानून मामला आपके पक्ष में रहेगा. 
शुभ अंक - 5
शुभ रंग - हरा 
उपाय - गणपति को दुर्वा अर्पित करें.


वृश्चिक 
आज स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज गलत लोगों से दूर रहना चाहिए. आम परिचितों से निजी बातों को शेयर करने से बचें. आज निवेश करने का उत्तम दिन है. कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है. इसलिए सतर्क रहें.
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - पीला
उपाय - गेहूं का दान करें.


धनु
आज धन प्राप्त हो सकता है. कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे. नकारात्मक विचार आपको ज्यादा परेशान करते हैं. खाली समय का सदुपयोग करेंगे. आज वरिष्ठों का मार्गदर्शन से आपकी सोच बदलेगी.
शुभ अंक - 8
शुभ रंग – आसमानी 
उपाय -  आटे की लोई पानी में प्रवाहित करना शुभ रहेगा.


मकर
ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है. आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के जरिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. दिनचर्या में बदलाव करके भविष्य को आप सुधार सकते हैं. 
शुभ अंक - 6
शुभ रंग - गुलाबी
उपाय - किसी भी साधु, सन्यासी, गुरू ब्राहण को अंगवस्त्र का दान करें.


कुंभ 
आज धन लाभ हो सकता है. किसी विशेष खरीद को लेकर किया गया प्रयास आज अधूरा रहे सकता है, लेकिन प्रयास जारी रखें. सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे. व्यवसाय के विस्तार को लेकर मित्रों के साथ विचार करेंगे. अतिथि के आने से घर का माहौल खुशियों में बदलेगा.
शुभ अंक - 4
शुभ रंग - सलेटी
उपाय - आज किसी मंदिर में फल देने वाला पौधा लगाना शुभ रहेगा.


मीन 
आज समय आपका ही नुकसान होगा. आज आपको किसी बात को लेकर पछतावा हो सकता है. आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है. दिवास्वप्न देखने से बचें. जरूरतमंदों की मदद आपको, सम्मान दिलाएगी.  
शुभ अंक - 3
शुभ रंग - केसरिया 
उपाय - गायत्री मंत्र का जप करना आपके लिए शुभ होगा.


यह भी पढ़िएः Kurma Jayanti 2022: भगवान विष्णु ने लिया था कूर्म अवतार, आज ये उपाय करने से मिलेगा विशेष लाभ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.