Aaj Ka Panchang: आज है आशा दशमी, जानिए तीन नवंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और उपाय
Aaj Ka Panchang: आज आशा दशमी और कंस वध लीला है. बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न कंस वध के उत्सव को दर्शाता है. इस विशेष दिन भगवान श्रीकृष्ण ने ‘कंस’ का संहार करके राजा उग्रसेन को शासन सौंपा था.
नई दिल्लीः Aaj Ka Panchang: आज आशा दशमी और कंस वध लीला है. बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न कंस वध के उत्सव को दर्शाता है. इस विशेष दिन भगवान श्रीकृष्ण ने ‘कंस’ का संहार करके राजा उग्रसेन को शासन सौंपा था. कंस वध का त्योहार बुराई के अंत और ब्रह्मांड में भलाई के स्थायित्व को दर्शाता है और इसे अधर्म पर धर्म की जीत के रूप में मनाया जाता है.
आज का पंचांग
कार्तिक - शुक्ल पक्ष- दशमी तिथि - गुरुवार
नक्षत्र- शतभिषा नक्षत्र
महत्वपूर्ण योग- वृद्धि
चंद्रमा का कुंभ राशि पर संचरण
आज का शुभ मुहूर्त और राहु काल
आज का शुभ मुहूर्त - 11.48 बजे से 12.33 बजे तक
आज का राहु काल- 01.35 बजे से 02.59 बजे तक
आज का त्योहार - आशा दशमी, आरोग्य व्रत, कंस वध लीला
सूर्योदय का समय
सूर्योदय - 6:37 AM
सूर्यास्त - 5:43 PM
चन्द्रोदय का समय
चन्द्रोदय - नवंबर 03 2:46 PM
चन्द्रास्त - नवंबर 04 2:29 AM
गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए
एक मुट्ठी चावल, एक मुट्ठी दाल और एक मुट्ठी आटा और एक सिक्का को लाल वस्त्र में लपेटकर आज सायंकाल से पहले किसी मंदिर में स्थित आंवले के पेड़ की टहनी में बांध दीजिए.
आचार्य विक्रमादित्य की भविष्यवाणी
नवंबर में पांच मंगलवार पड़ने से देश-दुनिया में अप्रत्याशित घटनाएं घट सकती हैं. सत्तारूढ़ दलों के सामने नई चुनौती आ सकती है.
यह भी पढ़िए- Lunar Eclipse 2022: नवंबर में इस दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, जानिए किन राशियों पर होगा असर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.