नई दिल्ली, Swapna Shastra: रात को सोते समय आपको कुछ न कुछ सपना जरूर आया होगा. कई लोगों को सुबह के समय वो सपना याद रहता है, तो बहुत से लोग सपने को भूल जाते हैं. स्वप्न शास्त्र की माने, तो सोते समय देखे गए हर सपनों का कुछ न कुछ अर्थ जरूर होता है, जिन्हें समय रहते पहचान कर व्यक्ति होने वाली किसी अनहोनी से खुद को बचा सकता है.
ऐसे ही अगर आपने अपने सपने में पशु-पक्षियों को देखा है, तो इसका भी आपके जीवन में कुछ न कुछ अर्थ होता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि अगर आपने सपने में जानलेवा खूंखार किंग कोबरा King cobra सांप देखा है, तो इसका आपके जीवन में शुभ असर पड़ेगा या फिर अशुभ. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सांप दिखने का क्या मतलब होता है.
सोते समय आपने अक्सर सांप को देखा होगा . कई मामले में सपने में सांप देखना शुभ माना जाता है, तो कई बार इसके आपके जीवन पर अशुभ प्रभाव भी पड़ते हैं. अगर आपको भी सोते समय किंग कोबरा सांप के सपने दिखाई दे रहे हैं, तो आपको उनका अर्थ जानना बेहद जरुरी है. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप को सपने में देखने का क्या मतलब होता हुई.
सांपों का झुंड...
अगर आपने सोते समय सपने में सांपों का झुंड देखा है, तो इसका अशुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार सपने में सांप को देखने से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
पीछे भाग रहा सांप
अगर आप नौकरी करते हैं और आपने सपने में सांप को खुद के पीछे भागते हुए देखा है, तो इसका आपने जीवन पर शुभ संकेत माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा देखा गया सपना आपने जीवन में आने वाले समय में सकारात्माक समय लाएगा. आपके काम की सराहना होगी.
हाथ में पकड़ रखा है सांप...
अगर आपने सपने में अपने हाथ में सांप को पकड़ रखा है, तो शास्त्रों के अनुसार यह शुभ संकेत माना जाता है. इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है और साथ ही आपके बिगड़े काम बन सकते हैं.