आज 400 वर्षों में पहली बार बन रहा दुर्लभ संयोग, अक्षय लाभ पाने के लिए करें ये काम

दिवाली से पहले आज यानी 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. दुर्लभ इसलिए क्योंकि शुभ योग हैं. रविपुष्य के साथ अष्ट महायोग का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 400 वर्षों में नहीं बना. शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए ये दिन बेहद शुभ और महत्वपूर्ण है. यह रविवार सुबह 10 बजे तक रहेगा. आज के दिन रियल एस्टेट में निवेश, नए कार्यों की शुरुआत, वाहन, जूलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा.

Written by - Dr. Anish Vyas | Last Updated : Nov 5, 2023, 08:11 AM IST
  • सभी नक्षत्रों का राजा है पुष्य नक्षत्र
  • पसंदीदा सामान ला सकते हैं घर
आज 400 वर्षों में पहली बार बन रहा दुर्लभ संयोग, अक्षय लाभ पाने के लिए करें ये काम

नई दिल्लीः दिवाली से पहले आज यानी 5 नवंबर को पुष्य नक्षत्र का दुर्लभ संयोग बन रहा है. दुर्लभ इसलिए क्योंकि शुभ योग हैं. रविपुष्य के साथ अष्ट महायोग का ऐसा दुर्लभ संयोग पिछले 400 वर्षों में नहीं बना. शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए ये दिन बेहद शुभ और महत्वपूर्ण है. यह रविवार सुबह 10 बजे तक रहेगा. आज के दिन रियल एस्टेट में निवेश, नए कार्यों की शुरुआत, वाहन, जूलरी, कपड़े और अन्य चीजों की खरीदारी का अक्षय लाभ मिलेगा.

सभी नक्षत्रों का राजा है पुष्य नक्षत्र
ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र का विशेष महत्व है. 27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र को राजा माना जाता है. इसका मुख्य कारण यह है कि इस नक्षत्र का अधिपति शनि और उप स्वामी बृहस्पति है. दोनों ग्रहदेव प्रगति व लाभ के लिए अनुकूल माने जाते हैं. इसमें की गई खरीदारी स्थायी समृद्धि प्रदान करती है. पुष्य नक्षत्र में सोने का खरीदना विशेष शुभ माना जाता है. यह ऐसा नक्षत्र है अगर इसमें भूमि, भवन के रूप में स्थायी संपत्ति खरीदी जाए तो स्थायी सुख का कारक होती है. नया व्यवसाय शुरू करने से उतरोत्तर प्रगति होती है.

पसंदीदा सामान ला सकते हैं घर
15 नवंबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थ सिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवि योग बन रहे हैं. इन शुभ संयोगों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी. विशेष योग संयोग में गहने, नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं.

मंगलकारी योग देंगे स्थिरता
पुष्य नक्षत्र में खरीदारी शुभता और स्थिरता देती है. रवि पुष्यामृत के साथ बनने वाले शुभ योग, शनि और गुरु की स्थिति मंगलकारी योग बना रहे हैं. इन शुभ योग में किए हर तरह के काम स्थिरता देने वाले रहेंगे. 

ज्योतिष शास्त्र में योगों का बड़ा महत्व है यदि कोई पर्व काल या विशेष माह या विशेष त्योहार के पूर्व नक्षत्र के साथ दिनों का शुभ संयोग बनता है तब विशेष प्रकार का योग निर्मित होता है. रविवार के दिन भी पुष्य नक्षत्र का प्रभाव होने से यह सर्वार्थ सिद्धि योग कहलाएगा. सर्वार्थ सिद्धि योग में सभी कार्य सिद्ध होते हैं.

राशि के अनुसार जानिए पुष्य नक्षत्र में क्या खरीदें

मेषः जमीन, मकान, खेती से जुड़े उपकरण, वाहन खरीद सकते हैं.
वृषभः अनाज, कपड़ा, चांदी, चावल, सौंदर्य सामग्री, इत्र, मिठाई, वाहन के पार्ट्स खरीद सकते हैं.
मिथुनः सोना, कागज, लकड़ी, पीतल, गेहूं, दालें, कपड़ा, स्टील, सौंदर्य सामग्री, तेल, पशु, पूजन सामग्री, वाद्य यंत्र.
कर्कः चांदी, चावल, कपड़ा बनाने वाली कंपनियों के शेयर, अनाज, लकड़ी, आधुनिक उपकरण, बच्चों के खिलौने.
सिंहः सोना, गेहूं, कपड़ा, औषधियां, रत्न, सौंदर्य सामग्री, इत्र, जमीन-जायदाद.
कन्याः सोना, औषधियां, केमिकल, खेती के उपकरण.
तुलाः लोहा, सीमेंट, स्टील, दवाइयां, केमिकल, कपड़ा, कंप्यूटर, कैमरे, टीवी.
वृश्चिकः जमीन, मकान, दुकान, खेती, रत्न, खेती और मेडिकल के उपकरण, पूजन सामग्री, कागज, कपड़े.
धनुः आभूषणों, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, चावल, औषधियां, सौंदर्य सामग्री, मिठाई.
मकरः लोहा, केबल, तेल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खेती उपकरण, वाहन, कपड़े, इत्र, सौंदर्य सामग्री.
कुंभः लोहा, इस्पात, केबल, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान, खेती उपकरण, वाहन, इत्र.
मीनः आभूषण, रत्न, सोना, अनाज, कपास, चांदी, चावल, औषधियां, सौंदर्य सामग्री.

यह भी पढ़िएः Daily Horoscope: मकर को आज होगा धन लाभ, जानिए कैसे बीतेगा आपका रविवार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़