Hariyali Teej 2024: जानें कब मनाई जाएगी हरियाली तीज, ऐसे करें मां पार्वती की शुभ-मुहूर्त में पूजा, नष्ट हो जाएंगे सभी कष्ट

Hariyali Teej 2024: इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त बुधवार को रखा जाएगा. इस दिन भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा की जाती है. हरियाली तीज का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. आइए जानते हैं विस्तार से...

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 5, 2024, 11:31 AM IST
  • विधि-विधान से करें हरियाली तीज की पूजा
  • पार्वती मैया पूरी करेंगी हर मनोकामना
Hariyali Teej 2024: जानें कब मनाई जाएगी हरियाली तीज, ऐसे करें मां पार्वती की शुभ-मुहूर्त में पूजा, नष्ट हो जाएंगे सभी कष्ट

नई दिल्ली, Hariyali Teej 2024 Vrat Puja Vidhi: इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन सुहागिन व्रत रखती है और महादेव और पार्वती मैय्या की पूजा करती हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप हरियाली तीज के पावन पर्व पर विधि-विधान से पूजा कर गौर मैय्या को प्रसन्न कर सकते हैं और मां आपके खुश होकर आपकी हर मनोकामना पूरी करेंगी, तो आइए जानते हैं हरियाली तीज पर पूजा विधि...

सावन के महीने में सुहागिन हरियाली तीज पर व्रत  रखती हैं. सनातन धर्म में सावन का महिना सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है. हर साल सुहागिनें इस व्रत का इंतजार करती हैं. बता दें कि हरियाली तीज का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. इस साल हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जाएगा. हरियाली तीज को सिंधारा तीज, छोटी ईज के नाम से बनही जाना जाता है. ऐसे में आज हरियाली तीज के दिन विधि विधान से पूजा करने के लिए कुछ सामग्री एकत्रित कर लें.  

हरियाली तीज की पूजा सामग्री 
हरियाली तीज की पूजा के लिए सबसे पहले मां पार्वती और शिवजी की प्रतिमा रखें. साथ ही एक चौकी भी तैयार करें. वहीं पूजा सामग्री में पीला वस्त्र, कच्चा सूत, नए वस्त्र, केला के पत्ते, बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, जनेऊ, जटा नारियल, सुपारी, कलश, अक्षत या चावल, दूर्वा घास, घी, कपूर, अबीर-गुलाल, श्रीफल, चंदन, गाय का दूध, गंगाजल, दही, मिश्री, शहद, पंचामृत रखें.  

गौर मैय्या को चढ़ाएं ये सामग्री 
इस दिन पूजा के दौरान महिलाओं को सोलह शृंगार करना चाहिए. साथ ही मां गौरी को भी सुहाग की सामग्री चढ़ानी चाहिए. मां गौरी को शृंगार में एक हरे रंग की साड़ी, चुनरी, सिंदूर, बिंदी, चूड़ियां, माहौर, खोल, कुमकुम, कंघी, बिछुआ, मेहंदी, दर्पण और इत्र जैसी चीजें जरूर चढ़ाएं. माता को सुहाग का सामान अर्पित करने से सदा सौभाग्यवती रहने का आशीर्वाद मिलता है. 

विधि-विधान से करें मां पार्वती की पूजा
हरियाली तीज के दिन स्नान करने के बाद साफ़ सुथरे कपडें पहनें और इसके बाद नए कपड़े पहनकर पूजा का संकल्प लें. पूजा की जगह पर साफ-सफाई करें और मिट्टी से भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति बनाएं. अगर मिट्टी से न बनाएं तो उनकी जगह उनकी मूर्ति या तस्वीर रख सकती हैं. इसके बाद पूजा की थाली में सुहाग की सभी चीजों को रखें. आखिर में तीज की कथा और आरती करें.

Disclaimer 
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़