नई दिल्ली: 13 अप्रैल को दक्षिण भारत में विशेषकर महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa in Maharashtra) का पर्व बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. यह पर्व कई जगहों पर नववर्ष की शुरुआत के तौर पर मनाया जाता है.
इस नए साल पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को ट्रेंडी मैसेज भेजकर गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दे सकते हैं-
1. आई हैं बहारें, नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
2. वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसे सजता है गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
ये भी पढ़ें-13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र, जानिए पहले दिन की पूजा में संकल्प मंत्र-घट स्थापना की पूरी विधि.
3. पिछली यादें गठरी में बांधकर
करें नए वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से आपकी परंपरागत शुरुआत
4. शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार
मीठी बोली से करते सब एक-दूसरे का दीदार
चलों मनाए हिंदू नववर्ष इस बार
5. बड़ों का करो सम्मान, बच्चों को दो प्यार
इस संकल्प के साथ मनाओ, गुड़ी पड़वा का त्यौहार.
ये भी पढ़ें-सोमवती अमावस्या से कैसे जुड़ गया महाकुंभ, जानिए क्यों होता है शाही स्नान.
ऐसे हुई गुड़ी पड़वा की शुरुआत
कहा जाता है कि वीर मराठा छत्रपति शिवाजी जी ने युद्ध जीत कर सबसे पहले गुड़ी पड़वा का त्यौहार मनाया था. इसके बाद से ही मराठी समुदाय जोरशोर से इस पर्व को मनाने लगे. इस दिन मराठी लोग अपने घर में खास तरह के स्वादिष्ट व्यंजन बनाते हैं.
इतना ही नहीं गुड़ी पड़वा के दिन लोग नई फसल की कटाई कर उसकी पूजा करते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.