नई दिल्लीः Mangal Dosh Upay: हिंदू धर्म में कुंडली का बड़ा महत्व है. अगर आपकी कुंडली में मांगलिक दोष है तो माना जाता है कि मांगलिक दोष के कारण वैवाहिक जीवन में दिक्कतें आती हैं. मांगलिक दोष के उपाय जरूर करने चाहिए. अगर लड़के या लड़की में मांगलिक दोष हो तो उसके विवाह में कई तरह की अड़चनें आती हैं. ऐसे में हमें विवाह से पहले कुछ खास और आसान उपायों को करना चाहिए. इन उपायों से मंगल दोष खत्म हो सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल दोष के प्रभाव
जब लगन में मंगल दोष का प्रभाव होता है तो उस समय जातक का स्वभाव अत्यधिक तेज और गुस्से वाला हो जाता है. चतुर्थ भाव में मंगल की स्थिति होने के कारण यह जीवन में सुखों की कमी साथ ही पारिवारिक जीवन में कठिनाइयां भी लाता है. साथ ही उसमें अहंकार का भाव भी आ जाता है. 


सप्तम भाव में मंगल दोष होने से वैवाहिक संबंधों में परेशानियां आती है. मंगल स्थित होने के कारण वैवाहिक सुख में कमी, सुख में कमी के साथ-साथ, ससुराल के साथ रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं. वैवाहिक जीवन में कठिनाइयां आने के साथ-साथ कलह भी बढ़ती है.


मंगल दोष के उपाय
मंगल दोष से मुक्ति के लिए सबसे बड़ा उपाय यह है कि भगवान शिव और शक्ति की साथ में पूजा करें. उसके बाद जातक को अहंकार, क्रोध और आत्म नियंत्रण बना रखें. इसके अलावा पीले कागज पर लाल स्याही से लिखी हुई हनुमान चालीसा का पूरी श्रद्धा से प्रतिदिन 7 बार पाठ करें. हर मंगलवार को मसूर की दाल और गुड़ का दान करें. मंगलवार के दिन मजदूरों को खाना खिलाएं.


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)