नई दिल्ली: Mahashivratri: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का बहुत महत्व है. हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन देवों के देव महादेव की पूजा की जाती है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन बहुत ही शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग, सिद्धि योग और धनिष्ठा नक्षत्र का अद्भुत संगम बन रहा है. इसके शुभ प्रभाव से 8 मार्च से कुछ राशियों की किस्मत चमक जाएगी. भोलेनाथ की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर किन राशियों के शुभ दिन की शुरुआत होगी.
मेष
नौकरी, व्यवसाय में प्रगति का अवसर मिलेगा. धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. ऑफिस में आपको वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. खुशगवार जीवन जियो.
वृषभ
भूमि या वाहन की खरीदारी होगी. दांपत्य जीवन में खुशहाली रहेगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. लंबे समय से रुके हुए काम शुरू होंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं में जीवन व्यतीत होगा.
कन्या
आप जो काम कर रहे हैं उसका सकारात्मक परिणाम आएगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. धन में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर होंगी.
मकर
व्यवसाय या कार्यक्षेत्र में यात्रा का योग बनेगा. आप जो काम कर रहे हैं उसका सकारात्मक जवाब मिलेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में प्रमोशन या अप्रेजल मिल सकता है. आपको अपने पार्टनर से सहयोग मिलेगा. मानसिक तनाव कम होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.